Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू होगी महिला एवं किशोरी सम्मान योजना

    प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांच अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Aug 2020 06:02 PM (IST)
    आज से शुरू होगी महिला एवं किशोरी सम्मान योजना

    जागरण संवाददाता, नारनौल :

    प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांच अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं जिला स्तर पर उपायुक्त आरके सिंह इस योजना का शुभारंभ करेंगे। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी लता शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को लघु सचिवालय के मीटिग हॉल में सुबह 11 बजे उपायुक्त आरके सिंह महिला एवं किशोरी सम्मान योजना व मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर डीसी 5 बीपीएल परिवारों की महिलाओं एवं किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन तथा 5 आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को फोर्टिफाइड स्किम्ड दूध उपहार योजना का लाभ देते हुए इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। लता शर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने बीपीएल परिवारों की महिलाओं व किशोरियों को रेखांकित किया है। इन परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं को महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिली लीटर प्रतिदिन फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें