राज्य स्तरीय भारत जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भारत विकास परिषद द्वारा राज्य स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, नारनौल: भारत विकास परिषद द्वारा राज्य स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आरआरसीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय फाइनल चरण के लिए अपना स्थान पक्का किया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया था जिसमें कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय की छात्रा वंशिका तथा वरिष्ठ वर्ग में छात्रा अंकिता का राज्य स्तरीय फाइनल चरण के लिए चयन हुआ। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रोशन लाल यादव ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रतियोगिता अपने आप में एक विशेष महत्व रखती है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक संजय यादव ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उनमें अनेक सद्गुणों का विकास होता है। संस्था के प्राचार्य नरेंद्र गौतम ने भी प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।