Haryana News: इस हालत में मिली युवक की लाश, देखकर उड़े पुलिस अफसरों के होश
महेंद्रगढ़ के गुजरवास गांव में एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान सुभाष चंद के रूप में हुई है। परिजनों ने युवक की मौत ...और पढ़ें

संवाद सहयोग, जागरण, मंडी अटेली (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ के गांव गुजरवास में मंगलवार को एक युवक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल नारनौल में पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर शव को स्वजनों को सौंप दिया।
शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी
मृतक की पहचान गांव गुजरवास निवासी युवक सुभाष चंद के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक का शव एक खेत में पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को सामान्य अस्पताल नारनौल भिजवाया।
मृतक के स्वजनों ने शव को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर संदेह जताया है। उन्होंने आशंका जताई है कि युवक की मौत सामान्य नहीं है और किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया से युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है। मृतक के तीन लड़किया है जो छ, चार व दो साल की बताई जा रही है। उनको यह पता नहीं कि आज उनका पापा इस संसार में नहीं रहा।
यह भी पढ़ें- UP Police Transfer: यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी, एसपी के आदेश पर 23 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर
थाना अटेली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से मामले की तहकीकात की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।