Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी, एसपी के आदेश पर 23 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर

    बहराइच में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात निरीक्षक और स्वाट टीम में फेरबदल किया है। कई चौकी प्रभारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। आरपी यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है जबकि मनोज कुमार यादव को स्वाट टीम का प्रभार सौंपा गया है। यह बदलाव जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।

    By Mukesh Pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 22 Apr 2025 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    मनोज कुमार यादव को मिला स्वाट टीम का प्रभार

    जागरण संवाददाता, बहराइच। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी राम नयन सिंह ने कोतवाली नगर के निरीक्षक आरपी यादव को प्रभारी निरीक्षक यातायात बनाया है। रिसिया के अपराध निरीक्षक मनोज कुमार यादव को स्वाट टीम प्रभारी, कोतवाली नगर के वशीरगंज चौकी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता को स्वाट टीम में तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं यातायात शाखा से राजेश शुक्ला को कोतवाली नगर एसएसआइ, नगर कोतवाली के संतोष सिंह को कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर में तैनात किया है, पुलिस लाइन से रविंद्र प्रसाद को अस्पताल चौकी का प्रभारी, विशेश्वरगंज से शशि प्रताप सिंह को कानूनगोपुरा चौकी प्रभारी, यहां से अरुण कुमार गौतम को विशेश्वरगंज थाना, कैसरगंज कोतवाली से विनय कुमार पांडे को देहात कोतवाली के रायपुर राजा चौकी का प्रभारी बनाया है।

    अयोध्या सिंह को किया गया लाइन हाजिर

    हुजूरपुर के पुरानी चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को जीजीआइसी चौकी, राघवेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से पुरैनी, अयोध्या सिंह को जीआइसी चौकी से लाइन हाजिर, रसिया में तैनात रहे राम सुधार यादव को वैवाही चौकी, रामगांव के हाईवे चौकी से नीरज कुमार को वशीरगंज ,सुनील कुमार पांडे को यहां से चौकी प्रभारी, रिसिया के उमेश चंद्र को गल्ला मंडी चौकी प्रभारी, शिवम कनौजिया को गल्ला मंडी से व तिकोनी बाग चौकी प्रभारी अशोक कुमार जायसवाल को लाइन हाजिर किया गया।

    अजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से तिकोनी ,पयागपुर के धीरेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी जिला कारागार,शिवम कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर,जरवल रोड के रवि कुमार यादव को रोडवेज चौकी प्रभारी बनाया गया है जबकि से अविनाश सिंह को चितलहवा चौकी मूर्तिहा भेजा गया है। इसी क्रम में हेड कांस्टेबल अजीत चंद्र को कोतवाली नगर से स्वाट टीम, मटेरा से विष्णु प्रताप , पुलिस लाइन से राहुल वाजपेई, जरवलरोड के अंकुर यादव व कोतवाली नगर के अमित कुमार यादव को स्वाट में भेजा गया है।