Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल-अटेली से होकर गुजरेगी गोड्डा-दौराई साप्ताहिक ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा लंबी दूरी का सीधा विकल्प

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:20 PM (IST)

    Railway News नारनौल और अटेली के यात्रियों के लिए रेलवे ने गोड्डा (झारखंड) से दौराई (अजमेर) तक एक नई साप्ताहिक रेल सेवा शुरू की है। यह ट्रेन नारनौल और अटेली स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा। नियमित सेवा 3 अगस्त से शुरू होगी जो झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान तक जाएगी।

    Hero Image
    Mahendragarh News: नारनौल रेलवे स्टेशन। फोटो सौजन्य- जागरण आर्काईव

    जागरण संवाददाता, नारनौल। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गोड्डा (झारखंड) से दौराई (अजमेर) के लिए एक नई साप्ताहिक रेलसेवा शुरू की है। यह ट्रेन नारनौल व अटेली स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे जिले के यात्रियों को लंबी दूरी की सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रेलसेवा पूर्व दिशा में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिम राजस्थान तक का सफर तय करेगी। रेलवे के अनुसार उद्घाटन ट्रेन संख्या 09604, गोड्डा-दौराई नारनौल और अटेली सहित देश के प्रमुख 35 से अधिक स्टेशनों पर ठहरेगी। जिसका संचालन 26 जुलाई से शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी नियमित सेवा की शुरुआत तीन अगस्त से होगी।

    इस रूट पर नियमित गाड़ी संख्या 19603/19604 के रूप में साप्ताहिक रेलसेवा शुरू की जाएगी। गाड़ी संख्या 19603, दौराई-गोड्डा एक्सप्रेस हर रविवार दोपहर 3:30 बजे दौराई से चलेगी और सोमवार रात 10:20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19604, गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस हर मंगलवार सुबह पांच बजे गोड्डा से रवाना होकर बुधवार शाम 5:20 बजे दौराई पहुंचेगी।

    यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

    इस रेलसेवा के शुरू होने से नारनौल व अटेली क्षेत्र के यात्रियों को झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश की ओर बिना ज्यादा ट्रांसफर के सीधा और सस्ता विकल्प मिलेगा। रेल प्रशासन के अनुसार इस रूट की सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सहूलियत मिलेगी।

    रेलवे द्वारा यह कदम जिले के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, जो न केवल यात्रियों के समय और धन की बचत करेगा बल्कि नारनौल-अटेली क्षेत्र को लंबी दूरी की कनेक्टिविटी भी देगा।

    इस रेल सेवा मार्ग में पोडैयाहाट, हंसडीहा, मोहनपुर, देवघर,टूण्डला, जसीडीह, झाझा, किऊल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, सुबेदारगंज, फतेहपुर, गोबिंदपुरी, इटावा, टूंंडला, अलीगढ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।