Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: 16.43 करोड़ में बनेगी CHC की नई बिल्डिंग, दो लिफ्ट समेत मिलेंगी ये खास सुविधाएं

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    नांगल चौधरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द ही नई बिल्डिंग मिलने वाली है। चीफ आर्किटेक्ट ने नक्शे को मंजूरी दे दी है और पीडब्लूडी विभाग को फाइल भेज दी गई है। पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है इसलिए नई बिल्डिंग भूकंपरोधी तकनीक से बनाई जाएगी जिसमें लिफ्ट भी होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

    Hero Image
    नांगल चौधरी सीएचसी की बिल्डिंग का नक्शा हुआ स्वीकृत 16.43 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

    संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी। महेंद्रगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी को जल्द ही नई बिल्डिंग मिलेगी। इसके लिए विभाग के चीफ आर्केटेक्ट ने बिल्डिंग के ड्राफ्टिंग मैप में जरूरी औपचारिकताएं पूरी की और फाइल को मंजूरी दे दी।

    वहीं, अब नक्शा फाइल को पीडब्लूडी विभाग के पास भेजा गया है, साथ स्वीकृत बजट का पत्र संग्लन कर दिया। जिसके अनुसार जल्द ही बिल्डिंग निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। भवन निर्माण की प्रक्रिया में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल करने की विशेष हिदायत दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि नांगल चौधरी में 16 मई 1968 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी थी। उस दौरान आबादी कम थी जिस कारण विभाग को अधिक भवनों की जरूरत महसूस नहीं हुई। मरीजों को सात कमरों में ओपीडी व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। पीएचसी के कैंपस में रिहायशी क्वाटरों का भी निर्माण कराया गया था, ताकि चिकित्सक स्टाफ को आपातकालीन सेवाएं देने में सहूलियत रहे।

    इसके बाद 2000 में पीएचसी को अपग्रेड करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तबदील कर दिया है। जिसके अंतर्गत 84 गांव व ढाणियों को सात पीएचसी व 27 उप स्वास्थ्य सेंटरों में विभाजित किया गया है। सीएचसी को 1.85 लाख आबादी के इलाज की जिम्मेवारी सौंपी गई है, किंतु बिल्डिंग उपलब्ध नहीं करवाई। करीब 55 साल पहले निर्मित सीएचसी के कमरे कंडम हो गए और कई कमरों की छतों की प्लास्टर तक गिर चुका, वर्तमान स्थिति में यहां कर्मचारी व मरीजों को जानलेवा खतरा बना हुआ है।

    वहीं, शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिसंबर महीने में प्रदेश स्तर पर सीएचसी, पीएचसी के कंडम भवनों की रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके बाद विभाग ने नांगल चौधरी सीएचसी समेत उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी।

    स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर विभाग ने सीएचसी की बिल्डिंग निर्माण का एस्टिमेट और नक्शा तैयार किया था। नक्शे को विभाग की चीफ आर्केटेक्ट की स्वीकृति मिलने पर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। विभाग ने पीडब्लूडी को नक्शा फाइल तथा स्वीकृत बजट भेज दिया है। जल्द ही टैंडर व अन्य प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

    तीन मंजिल की बिल्डिंग में दो लिफ्टों की रहेगी सुविधा

    विभागीय जानकारी के अनुसार सीएचसी के तीन मंजिले भवनों का निर्माण भुकंपरोधी तकनीक से होगा तथा दो लिफ्टों की सुविधा रहेगी। ड्राफ्टिंग मैप के अनुसार बजट राशि निर्धारित की गई है। प्रांगण में ही वाटर हेयरवेस्टिंग का प्रबंध किया जाएगा ताकि मरीजों को जलभराव की समस्या नहीं रहे। टैंडर के दौरान निर्माण पूरा करने की अवधि निर्धारित की जाएगी।

    पुराने भवनों को किया कंडम घोषित

    पीडब्लूडी विभाग की रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी के भवनों को कंडम घोषित कर दिया है। अब तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसलिए पुराने कमरों में उपलब्ध सभी सुविधाओं को दूसरे कमरों में स्थापित करना शुरू कर दिया है। रिहायशी क्वाटरों को पहले ही खाली कर दिया है, जिन्हें तोड़कर दुबारा निर्माण कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Haryana: अतिक्रमण को लेकर भिड़े भाजपा नेता और जेई, गला पकड़ा और फिर...

    मरीजों को सुगमता पूर्वक इलाज मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता

    स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों में प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल स्तर पर मरीजों को डायलासिस समेत सभी मूलभूत इलाज सुविधा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाई व स्टाफ का प्रबंध है। जहां बिल्डिंग जर्जर है वहां नवनिर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मरीज को सुगमता पूर्वक इलाज मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner