Haryana: अतिक्रमण को लेकर भिड़े भाजपा नेता और जेई, गला पकड़ा और फिर...
महेंद्रगढ़ में गली निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद की टीम और भाजपा नेता रमेश सैनी के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि रमेश सैनी ने जेई का गला पकड़ लिया जिसके बाद जेई ने भी उन्हें धक्का दिया। सैनी ने जेई पर नशे में होने का आरोप लगाया जबकि जेई ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी।

जागरण संवाददता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ शहर में सुभाष पार्क के पास करीब 250 फुट लंबी गली का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम और भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश सैनी के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रमेश सैनी ने मौके पर मौजूद जेई प्रवीण मलिक का गला तक पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, गली निर्माण के दौरान नालियों पर बने चबूतरे व रैंप तोड़े जा रहे थे। इसी गली में रमेश सैनी का भी मकान है। जब कर्मचारियों ने उनके मकान के सामने से बने रैंप व चबूतरे को तोड़ना शुरू किया तो उन्होंने विरोध किया। इसी बीच दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नोकझोंक के दौरान रमेश सैनी ने जेई से कहा, तेरे जैसे कितने जेई आए और चले गए। इसके बाद अचानक उन्होंने जेई का गला पकड़ लिया, जिस पर जेई ने भी उन्हें धक्का दिया। बाद में रमेश सैनी की पत्नी ने बीच-बचाव कर उन्हें अंदर ले जाया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से चोरी हुआ ट्रक गुरुग्राम में इस हालत में मिला, जांच में जुटी पुलिस
जेई प्रवीण मलिक ने कर्मचारियों के साथ खुद भी तोड़फोड़ में हिस्सा लिया और अतिक्रमण हटवाया। वहीं, रमेश सैनी ने आरोप लगाया कि जेई नशे में था और हथौड़ा लेकर धमका रहा था। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल नाली न तोड़ने का आग्रह किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।