Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: उर्स आयोजन को लेकर तनाव, भारी सुरक्षाबल तैनात; पार्षद के साथ मिलकर लोगों ने जमकर किया विरोध

    नारनौल में हजरत शाह बंदगी निजाम बंदगी की दरगाह पर उर्स कार्यक्रम को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया। स्थानीय लोगों और पार्षद द्वारा विरोध करने पर भी आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली थी। भारी विरोध के बाद प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया और उर्स कार्यक्रम संपन्न करवाया। पुलिस की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्वक पूरा हुआ।

    By Balwan Sharma Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    हजरत शाह बंदगी निजाम बंदगी की बारगाह में नवाज अदा करते हुये मुस्लिम समाज के लोग।जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल के मोहल्ला मियां की सराय स्थित हजरत शाह बंदगी निजाम बंदगी की दरगाह में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा उर्स कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षद ने कार्यक्रम को रोकने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था। इसके बावजूद आयोजकों ने जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस करनी पड़ी तैनात 

    जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद जब मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह पर एकत्रित हुए तो मोहल्लावासियों ने इसका विरोध किया और भारी भीड़ जमा हो गई। 

    विवाद को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया। आयोजकों की अनुमति के आधार पर पुलिस की मौजूदगी में उर्स कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया।

    पार्षद और मोहल्लावासियों का विरोध

    20 अगस्त को थाना प्रभारी ने वार्ड नंबर 18 की पार्षद रेखा को पत्र लिखकर कार्यक्रम की जानकारी दी थी। पार्षद और मोहल्लावासियों ने जवाब में लिखा कि स्थानीय लोग इस आयोजन के लिए सहमत नहीं हैं और इसे रद्द किया जाए। फिर भी आयोजकों ने प्रशासन की अनुमति के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाया, जिससे तनाव बढ़ गया।

    प्रशासन ने संभाली स्थिति

    पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तनाव को नियंत्रित किया। भारी पुलिस बल की तैनाती और समझाइश के बाद स्थिति सामान्य हुई, और उर्स कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हुआ।

    यह भी पढ़ें- नारनौल में सरकारी स्कूल को पूरे गांव से मांगनी पड़ी माफी, ग्रामीणों ने दी दोबारा लपरवाही न करने की चेतावनी