Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस जिले में हर रोज उठाया जा रहा 102 टन कूड़ा, दुकानदारों को दी सख्त हिदायत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:42 PM (IST)

    हरियाणा सरकार के शहरी स्वच्छता अभियान-2025 के तहत महेंद्रगढ़ जिले में प्रतिदिन 102.5 टन कूड़ा उठाया जा रहा है जिससे शहरों की सफाई में सुधार हो रहा है। जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि नारनौल महेंद्रगढ़ कनीना अटेली और नांगल चौधरी में कर्मचारी पूरी मेहनत से लगे हैं।

    Hero Image
    रोजाना हो रहा 102.5 टन कूड़े का उठान। जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में शहरी स्वच्छता अभियान-2025 जोर-शोर का असर अब साफ दिखने लगा है। इस अभियान के तहत जिला के सभी नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में रोजाना लगभग 102.5 टन कूड़े का उठान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे शहर धीरे-धीरे साफ-सुथरे हो रहे हैं। मौसम खुलने के साथ ही अब सफाई दिखने भी लगी है। अधिकारी भी हर रोज सफाई का जायजा ले रहे हैं।

    जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह ने बताया कि सरकार की इस पहल से जिला में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नारनौल में 62 टन, महेंद्रगढ़ में 18 टन, कनीना में 7 टन, अटेली में 6.5 टन और नांगल चौधरी में 9 टन कूड़ा रोजाना उठाया जा रहा है। सभी नगर परिषद और नगर पालिका के कर्मचारी इस कार्य में पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं। रणवीर सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग दें।

    उन्होंने कहा कि लोग कूड़े को सड़कों पर या खाली प्लॉटों में न फेंकें और जब भी कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां आएं तो उसमें ही कूड़ा डालें। उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल का मकसद जिला को एक स्वच्छ और सुंदर स्थान बनाना है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। यह अभियान न केवल पर्यावरण की सुरक्षा कर रहा है बल्कि नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दे रहा है।

    यह भी पढ़ें- Haryana: अतिक्रमण किया तो खैर नहीं, निपटने के लिए प्रशासन कर रहा है बड़ी तैयारी

    वहीं, जिला नगर आयुक्त ने रविवार को रेवाड़ी रोड नारनौल में सुबह साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर कूड़ा डाल रहे दुकानदारों को समझाया कि वे भविष्य में सड़क पर कूड़ा ना डालें।

    उन्होंने सख्त हिदायत दी कि भविष्य में अगर सड़क पर कूड़ा फेंका तो दुकानदार का चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर रोज कूड़ा उठाने वाले वाहन आते हैं। उस वाहन में ही कूड़ा डालें।