नारनौल वासियों के लिए अच्छी खबर, 2.79 करोड़ से नेताजी सुभाष चंद्र पार्क और चितवन वाटिका बनकर तैयार
नारनौल शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क और चितवन वाटिका बनकर तैयार हैं। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने पार्कों का दौरा किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क पर 1.89 करोड़ और चितवन वाटिका पर 90 लाख रुपये खर्च हुए हैं। चितवन वाटिका में 110 फीट ऊंचा तिरंगा भी लगेगा।

जागरण संवाददाता, नारनौल: शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। शहर के दो महत्वपूर्ण पार्क प्रोजेक्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क और चितवन वाटिका अब बनकर तैयार हो गए हैं।
ये पार्क अब नागरिकों के लिए सुबह और शाम उपलब्ध होंगे। उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती ने बुधवार को इन दोनों पार्कों का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों और सुविधाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने सबसे पहले सेक्टर एक के नजदीक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ स्थानों पर फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए।
पार्क में ओपन जिम को होगा विस्तार, फिटनेस का मिलेगा लाभ
साथ ही, पार्क में मौजूद ओपन जिम में और अधिक मशीनें स्थापित करने को भी कहा, ताकि नागरिक अपनी फिटनेस का पूरा लाभ उठा सकें। डीसी ने बताया कि पार्क के सुंदरीकरण पर 1.89 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
पार्क में घास लगाई जा चुकी है और बारिश के मौसम में बचे हुए स्थानों पर भी घास और पौधे लगाए जाएंगे, जिससे पार्क की हरियाली और बढ़ेगी।
चितवन वाटिका का हुआ कायाकल्प, बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क का जायजा लेने के बाद उपायुक्त ने चितवन वाटिका का दौरा किया। चितवन वाटिका का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है।
पहले जहां गंदगी के ढेर लगे रहते थे, वहीं अब यह स्थान गुलजार है। यहां बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। यह बदलाव शहर के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।
चितवन वाटिका में फहराया जाएगा 110 फीट ऊंचा तिरंगा
चितवन वाटिका में एक विशेष आकर्षण, 110 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने के लिए पोल तैयार कर दिया गया है। शहर के मध्य में स्थित यह स्थल अब नारनौल के नागरिकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है।
डीसी ने बताया कि चितवन वाटिका के विकास पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को इन दोनों पार्कों का उत्कृष्ट रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Haryana News: ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4800 से ज्यादा चालान काटे; कई वाहन जब्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।