Haryana News: ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4800 से ज्यादा चालान काटे; कई वाहन जब्त
नारनौल में एक दर्दनाक हादसे के बाद महेंद्रगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एक महीने में 4800 से अधिक चालान काटे गए और कई वाहन जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जागरण संवाददाता, नारनौल। सोमवार को हुए दिल दहलाने वाले उन्हानी हादसे ने जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में चार युवकों की जान चली गई। इस हादसे के बाद इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पिछले एक माह में जिले में 48 सौ से अधिक वाहन चालकों ने यातायात नियमों को तोड़कर यह दिखा दिया है कि वे न तो अपनी जान के प्रति गंभीर हैं और न ही उन्हें दूसरों की परवाह है।
हर दूसरे दिन कोई चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जा रहा है। एक माह में जिले के करीब 1500 वाहन चालक सड़कों पर बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले। दोपहिया वाहनों पर तीन या इससे अधिक सवारियां बैठाकर वाहन चलाने का चलन भी कम नहीं हो रहा है।
कार व जीप चालक भी नियमों को तोड़ने में कम नहीं हैं। जिला पुलिस ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के चालान भी किए हैं और काफी वाहनों को जब्त भी किया है। महेंद्रगढ़ पुलिस ने पूरे जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बीते मई माह में विशेष अभियान चलाया था। इसके तहत 4 हजार आठ सौ से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए और 94 वाहन जब्त किए गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की गहनता से जांच की गई।
इस दौरान बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों, सीट बेल्ट न लगाने वालों, गलत लेन/दिशा में वाहन चलाने वालों तथा बिना कागजात वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी तथा उनके कागजातों की जांच की। इस दौरान 94 वाहनों को जब्त भी किया गया। आंकड़ों के अनुसार, मई माह में महेंद्रगढ़ पुलिस ने निम्नलिखित उल्लंघनकर्ताओं के चालान किए:
- बिना हेलमेट: 1471
- दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों की सवारी: 344
- बिना सीट बेल्ट: 125
- वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग: 18
- शराब पीकर वाहन चलाना: 18
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह सख्ती भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके तथा सभी सुरक्षित रहें। महेंद्रगढ़ पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।