Admission: महेंद्रगढ़ आईटीआई जाटवास में 2025-26 सत्र के लिए छह जून से शुरू होंगे दाखिले
महेंद्रगढ़ के एमडीएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जाटवास में सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 20 जून है। प्लंबर फिटर वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन जैसे व्यवसायों में प्रशिक्षण मिलेगा। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। संस्थान में हेल्प डेस्क भी उपलब्ध है।
संवाद सहयोगी, जागरण. महेंद्रगढ़: एमडीएस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) जाटवास में चलाए जा रहे विभिन्न ट्रेड में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन छह जून 2025 से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है।
इस संबंध में एमडीएस आईटीआई जाटवास के निदेशक एडवोकेट गोपाल शर्मा ने बताया कि एनसीवीटी के तहत एमडीएस आइटीआइ जाटवास में विभिन्न ट्रेड में दाखिले होंगे।
आईटीआई की वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इन ट्रेड में प्लंबर - 24, फिटर-20, वेल्डर -40, इलेक्ट्रिशियन-80 इत्यादि मे प्रशिक्षण लेने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। जिसमें वे आईटीआई में आकर हेल्प डेस्क पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
दाखिले के लिए इन दस्तावेज की होगी जरूरत
दाखिले के लिए अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज (10वीं, 12वीं), जाति प्रमाणपत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, गैप इयर सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पास बुक, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, नवीनतम फोटो होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।