Bulldozer Action: दो एकड़ भूमि पर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
महेंद्रगढ़ के नारनौल में जिला नगर योजनाकार की टीम ने कनीना-कोसली रोड पर दो एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बिना अनुमति के बन रहे रोड नेटवर्क और अन्य निर्माणों को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने लोगों से अवैध निर्माण से बचने और प्रॉपर्टी की वैधता जांचने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

जागरण संवाददाता, नारनौल (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ में जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम ने बुधवार को कनीना-कोसली रोड पर लगभग दो एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यहां बिना विभागीय अनुमति के रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे और निर्माण कार्य चल रहा था।
वहीं, कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने दो चारदीवारी, एक डीपीसी और सभी कच्चे रास्ते पूरी तरह उखाड़ दिए। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार मन्दीप सिंह सिहाग के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की कि कोई भी निर्माण कार्य बिना विभागीय अनुमति के न करें। कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग में लाने से पूर्व महानिदेशक, नगर और ग्राम आयोजना विभाग, चंडीगढ़ से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अन्यथा दोषियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर छापा पड़ते ही मची भगदड़, बड़े एक्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अवैध कालोनी में प्लाट खरीदने या प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आने से पहले उसकी वैधता की जानकारी जरूर लें। इसके लिए आमजन किसी भी कार्यदिवस में जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सिहाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जिले के अन्य स्थानों पर विकसित हो रही अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।