Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा शुरू और एप से बसों की लाइव ट्रैकिंग भी कर सकेंगे

    हरियाणा रोडवेज ने नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की है। यात्री अब एचआर एप से बसों की लोकेशन जान सकते हैं और टिकट बुक कर सकते हैं। हैप्पी कार्ड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह सुविधा सभी बसों में उपलब्ध होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी।

    By vipin kumar Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    नारनौल रोडवेज ने 10 बसों से की शुरुआत, जल्द ही सबसे बसों में लागू होगी प्रणाली। जागरण

    विपिन कुमार, नारनौल। हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों की लाइव ट्रैकिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है। शुरुआत में यह सुविधा नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में भी लागू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें चंडीगढ़, दिल्ली, झुन्झुनू, जयपुर जैसे लंबे रूटों पर चलने वाली वातानुकूलित बसें शामिल हैं। यात्रियों को अब बस की लोकेशन आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज का एचआर एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

    एप पर यात्री बस का नंबर डालकर यह जान सकेंगे कि फिलहाल बस किस स्थान पर है। इसके अलावा एप से ही लंबी दूरी की बसों के टिकट बुक किए जा सकेंगे और हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकेगा।

    अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में केवल वोल्वो और वातानुकूलित बसों में यह सुविधा दी गई है। आने वाले समय में साधारण रोडवेज बसों की ट्रैकिंग और टिकट बुकिंग भी इसी एप से संभव होगी। इस डिजिटल पहल से यात्रियों को जहां समय की बचत होगी वहीं टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी।

    जल्द बुक हो सकेंगे सभी बसों के टिकट ऑनलाइन

    फिलहाल एप के माध्यम से लंबी दूरी की वोल्वो और एचवी-एसी बसों में आनलाइन टिकट बुकिंग हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यालय की ओर से कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, कुछ माह के अंदर ही सभी रोडवेज बसों के लिए टिकटों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। एप को अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी काम जारी है।

    नारनौल डिपो की दस वातानुकूलित बसों में यह सुविधा अभी उपलब्ध है। ये बसें नारनौल से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर और झुन्झुनू जैसे रूटों पर चलाई जा रही है। अभी सामान्य बसों में यह सुविधा विकसित नहीं की जा सकी है। विभाग की ओर से एप को अधिक सुलभ और सरल बनाने के लिए अभी काम जारी है। जल्द ही सभी रोडवेज बसों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

    - ब्रह्मप्रकाश यादव, मुख्य निरीक्षक, नारनौल डिपो

    यह भी पढ़ें- NCR के इस इलाके में तीन एकड़ पर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनी ध्वस्त; तोड़फोड़ से दहशत में लोग