NCR के इस इलाके में तीन एकड़ पर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनी ध्वस्त; तोड़फोड़ से दहशत में लोग
नारनौल जिला नगर योजनाकार की टीम ने अटेली के पास कनीना रोड पर तीन एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। टीम ने बिना अनुमति बन रही इस कॉलोनी में निर्माण ध्वस्त कर दिए। जिला प्रशासन की मदद से नौ चारदीवारी और कच्चे रास्तों को उखाड़ दिया गया। सिहाग ने लोगों से अवैध निर्माण से बचने की अपील की।
जागरण संवाददाता, नारनौल। जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम ने सोमवार को अटेली शहरी क्षेत्र में कनीना रोड पर करीब तीन एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
कुछ लोग बिना विभागीय अनुमति व लाइसेंस के तहसील अटेली क्षेत्र के राजस्व संपदा खोड़ में कॉलोनी बसाने का प्रयास कर रहे थे। यहां सड़क नेटवर्क बिछाया जा रहा था और चारदीवारी बनाई जा चुकी थी।
जिला प्रशासन की मदद से टीम ने मौके पर पहुंचकर नौ चारदीवारी, 11 डीपीसी समेत सभी कच्चे रास्तों को उखाड़ दिया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
डीटीपी सिहाग ने आम जनता से अपील की कि वे विभागीय अनुमति के बिना नियंत्रित क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य न करें। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि को आवासीय या व्यावसायिक उपयोग में परिवर्तित करने के लिए महानिदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें और प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं।
प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता और निर्माण की अनुमति की जानकारी जिला नगर योजनाकार नारनौल के कार्यालय से कार्यदिवसों में प्राप्त की जा सकती है। सिहाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अन्य स्थानों पर भी अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।