Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में SC व OBC वर्ग के छात्रों को फ्री UPSC कोचिंग, जानें कब से कराना है रजिस्ट्रेशन

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:25 PM (IST)

    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के डाॅ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की ओर से UPSC और HCS परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है। यह योजना एससी और ओबीसी छात्रों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख से कम है। सामान्य वर्ग के छात्र भी शुल्क देकर प्रवेश पा सकते हैं। चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी। ऑनलाइन पंजीकरण 7 अगस्त से शुरू होंगे।

    Hero Image
    हकेंवि में यूपीएससी और एचसीएस की निश्शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरू।

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ के डाॅ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) परीक्षाओं की तैयारी के लिए निश्शुल्क कोचिंग दी जा रही है।

    इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने नए सत्र के लिए शुरू हुई इस पंजीकरण प्रक्रिया की घोषणा करते हुए सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    केंद्र के समन्वयक प्रो. अंतरेश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संचालित इस केंद्र के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में लगभग 70 अभ्यर्थियों ने IAS, IPS, HCS सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं में सफलता प्राप्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस कोचिंग में प्रवेश उन्हीं एससी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम है। इसके अतिरिक्त, सामान्य वर्ग के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिन पर अभ्यर्थियों को सेल्फ फाइनेंस के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

    इस योजना के अंतर्गत इच्छुक 50 अभ्यर्थी शुल्क जमा कर प्रवेश पा सकेंगे। डाॅ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण सात अगस्त से प्रारंभ होंगे। चयन प्रक्रिया, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।

    चयनित एससी एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को डाॅ. अंबेडकर फाउंडेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से प्रतिमाह 4000 रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोचिंग कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने बच्चों के लिए शुरू की स्पॉन्सरशिप योजना, इन लोगों को मिलेगा पैसा