Mahendragarh News: रेलवे अंडरपास में पैदल पथ न होने से जिंदगी पर खतरा, बारिश में स्थिति और खराब
महेंद्रगढ़ के अटेली कस्बे में रेलवे अंडरपास में पैदल पथ न होने से लोग जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं। बारिश में पानी भरने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से कई बार शिकायत की है पर कोई समाधान नहीं हुआ। लोग जल्द से जल्द सुरक्षित पैदल पथ बनाने की मांग कर रहे हैं ताकि समस्या से निजात मिल सके।

संवाद सहयोग, मंडी अटेली (महेंद्रगढ़)। महेंद्रगढ़ में अटेली कस्बे का सबसे अहम मुद्दा रेलवे अंडरपास में पैदल पथ पार न होना बना हुआ है। रोजाना स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जान जोखिम में डालकर इस अंडरपास से गुजरने को मजबूर हैं। स्थिति वर्षा ऋतु में और भी विकट हो जाती है, जब अंडरपास में पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
वहीं, स्थानीय लोग वर्षों से इस समस्या का समाधान मांग रहे हैं, लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते आज तक पैदल पथ पार नहीं बनाया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस विषय पर रेलवे अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायतें दी हैं। अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया, लेकिन अभी तक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। कस्बे के लोग बताते हैं कि अंडरपास की दीवार के साथ कॉरिडोर के स्थान पर तो पैदल पथ बना दिया गया है, लेकिन रेलवे परिसर के हिस्से में पैदल पथ पार का निर्माण अब तक लंबित है। नतीजा यह है कि हर दिन लोग भारी जोखिम उठाकर अंडरपास से गुजरते हैं।
अटेली निवासी वेद प्रकाश बताते हैं कि बरसात के दिनों में पानी भरने से अंडरपास तालाब का रूप ले लेता है। ऐसे में न केवल पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है, बल्कि दोपहिया वाहन चालक भी गिरकर घायल हो जाते हैं। आए दिन यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, मगर रेलवे प्रशासन की ओर से समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं खोजा गया।
यह भी पढ़ें- Mewat News: अस्पताल में छापा पड़ते ही मची भगदड़, नूंह में ऐसे चल रहा था बड़ा खेल
महिलाओं ने बताया कि बच्चे रोजाना स्कूल जाते वक्त मजबूरी में इसी अंडरपास से गुजरते हैं। पानी भरे होने पर वे कपड़े व जूते तक खराब कर लेते हैं, वहीं बुजुर्गों को निकलने में घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। कस्बे के बुजुर्ग नरेंद्र ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “लोग यहां अपनी जान गंवा रहे हैं, फिर भी रेलवे विभाग चुप्पी साधे हुए है।”
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अंडरपास में सुरक्षित पैदल पथ पार बनाया जाए, ताकि आमजन को इस समस्या से निजात मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।