Raid in Hotel: होटल में छापा पड़ते ही मच गई भगदड़, मौके से पकड़े गए युवक-युवतियां और...
नारनौल में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर होटल संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार किया। होटल से तीन युवतियों को बचाया गया जो पूर्वांचल की बताई जा रही हैं। पुलिस ने तीन युवकों को भी पकड़ा था जिन्हें आईडी देखने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

जागरण.संवाददाता, नारनौल। नारनौल में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर होटल संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल से तीन लड़कियों को भी बरामद किया। ये लड़कियां पूर्वांचल की बताई जा रही हैं। पुलिस ने तीन युवक भी पकड़े। इन सभी को आईडी देखने के बाद छोड़ दिया गया है।
शहर थाना पुलिस एक मामले की निशानदेही के लिए शहर के सिंघाना रोड नारनौल पर स्थित होटल में गई थी। इस दौरान पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर पुलिस को तीन लड़की व तीन लड़के भी मिले।
इस पर पुलिस ने उनकी आईडी चेक की तो आईडी में उनका पता पूर्वांचल के राज्यों का मिला। वहीं लड़कों का पता स्थानीय ही था। इस पर पुलिस ने होटल संचालक व मैनेजर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने इस मामले में गांव गांवड़ी जाट के युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी को बाइक पर लेकर पहुंचा युवक, अस्पताल के गेट पर अचानक क्या हुआ... मच गई अफरातफरी
एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस एक मामले में होटल में गई थी। इस दौरान वहां पर लड़कियां मिलीं। इसके बाद पुलिस ने मानव तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।