Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नारनौल के नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप, वीडियाे वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 04:00 AM (IST)

    Haryana News महिला के स्वजन का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने गर्भवती महिला को लात मारी है जिससे महिला के पेट में पल रहा बच्चा गर्भपात होने का खतरा हो गया है। इसके बाद स्वजन महिला को एक निजी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि नर्स के साथ आए स्वजन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    Hero Image
    नारनौल के नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिला से मारपीट का आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, नारनौल: शहर के नागरिक अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला व नर्स के झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी और अस्पताल स्टाफ का कहना है कि नर्स के साथ आए स्वजन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अस्पताल पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। महिला के स्वजन का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने गर्भवती महिला को लात मारी है, जिससे महिला के पेट में पल रहा बच्चा गर्भपात होने का खतरा हो गया है। इसके बाद स्वजन महिला को एक निजी अस्पताल लेकर गए।

    ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर हाई अलर्ट पर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन, बाहरी लोगों को नूंह जाने की इजाजत नहीं

    नांगल चौधरी निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रिया को लेकर प्रसव कराने के लिए शनिवार रात को करीब साढ़े 12 बजे अस्पताल आया था। इस दौरान उनके साथ अस्पताल के गार्ड ने अभद्र व्यवहार किया। जैसे तैसे करके हाथ पांव जोड़कर उन्होंने गर्भवती महिला को भर्ती करवाया।

    सुबह उसकी पत्नी के साथ वाले बैड पर सो रही एक महिला मरीज ने उल्टी कर दी। इस पर वहां के स्टाफ ने कहा कि आपने उल्टी की है। इसको अब आप ही साफ करेंगे। इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद उनेके पापा अंदर गए और कहा कि बच्चों से गलती हो गई तो उन्हें माफ कर दें। इस पर वहां पर मौजूद स्टाफ ने उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    Jhajjar Crime: 26 दिनों से लापता युवक का शमशान भूमि में मिला कंकाल, शराब पिलाकर रंजिश में साथियों ने की हत्या

    जब महिला बीच बचाव के लिए आई तब वहां मौजूद नर्स व अन्य स्टाफ ने गर्भवती महिला को जमकर पीटा। महिला के पति का आरोप है कि नर्स ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मारी इससे गर्भपात का खतरा बन गया है। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा. सरजीत का कहना है कि मरीज के साथ आए स्वजन ने अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लड़ाई झगड़ा किया है।

    इसमें अस्पताल के चार स्टाफ कर्मी घायल हुए हैं। वहीं स्वजन ने अस्पताल का शीशा भी तोड़ दिया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।