Jhajjar Crime: 26 दिनों से लापता युवक का शमशान भूमि में मिला कंकाल, शराब पिलाकर रंजिश में साथियों ने की हत्या
हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने 26 दिनों से लापता एक युवक का कंकाल बरामद किया है। युवक की पहचान गांव सिलाना निवासी 27 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दीपक गाड़ी चलाने का काम करता था। 31 जुलाई की रात को वह घर से लापता हो गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

झज्जर, जागरण संवाददाता: पुलिस ने 26 दिनों से लापता एक युवक का कंकाल बरामद किया है। युवक की पहचान गांव सिलाना निवासी 27 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दीपक गाड़ी चलाने का काम करता था। 31 जुलाई की रात को वह घर से लापता हो गया था।
दीपक के स्वजनों ने 8 अगस्त को लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। उसके बाद दीपक की तलाश की जा रही थी। पुलिस दीपक के हत्या के आरोपितों के पास शनिवार को पहुंची। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पकड़े गए आरोपितों की पहचान बुधवीर उर्फ प्रवीन निवासी गांव बनियानी जिला रोहतक व राहुल निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर के तौर पर की गई है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों ने आपसी विवाद में हुई कहासुनी की रंजिश को लेकर दीपक की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के पश्चात आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।
शमशान घाट की झाड़ियों में कंकाल बरामद
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सदर झज्जर उपनिरीक्षक सुंदरपाल ने बताया कि गुमशुदगी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की टीम द्वारा दो आरोपितों को काबू किया गया है। आरोपितों ने गांव सिलाना की शमशान घाट में बैठकर दीपक के साथ पहले शराब पी थी। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। आपसी कहासुनी होने पर दोनों ने दीपक की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या करने के पश्चात दीपक के शव को वहीं शमशान घाट की झाड़ियों में फेंक दिया था। जब आरोपितों की निशानदेही पर शव को बरामद करने के लिए पहुंचे तो वह कंकाल बन चुका था। फिलहाल मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पूरी रात पिता ने दीपक का किया इंतजार
दीपक की गुमशुदगी के संबंध में उसके पिता जगबीर द्वारा थाना सदर झज्जर में 8 अगस्त 2023 को शिकायत दी गई थी। गुमशुदगी बारे शिकायत देते हुए जगबीर निवासी सिलाना ने बताया था कि उसका बेटा दीपक 31 जुलाई 2023 को रात करीब साढ़े आठ बजे घर से गया था। उन्होंने उसका पूरी रात इंतजार किया, लेकिन वह घर नहीं आया। वह गांव के ही योगेश की हाईवा गाड़ी चलाता था। वहां जाकर पता किया तो योगेश ने बताया कि दीपक एक दिन पहले कुछ पैसे लेकर गया था और हरिद्वार जाने के लिए बोल रहा था। इसके बाद उसकी बहुत खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा। पिता ने आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।