Haryana News: नारनौल में योजनाओं की बहार, एक ही दिन में 400 से अधिक परिवारों को मिला लाभ
नारनौल में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 400 से अधिक परिवारों को लाभ मिला। फैमिली आईडी के माध्यम से आय प्रमाण पत्र पेंशन राशन कार्ड जैसी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। अधिकारियों ने कहा कि सरकार जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्करों से बचाना चाहती है। इस शिविर ने आमजन और शासन के बीच की दूरी को कम किया।

जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और फैमिली आईडी के माध्यम से योजनाओं से जुड़ने के लिए आवेदन किया।
आयोजकों का दावा है कि इस एकदिवसीय शिविर में 400 से अधिक परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल चुका है। कार्यक्रम का संचालन हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोआर्डिनेटर डा. सतीश खोला के नेतृत्व में किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसी दिशा में प्रदेशभर में फैमिली आइडी से संबंधित विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन, लाडली व लाडो लक्ष्मी योजना, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति और बेरोजगारी भत्ते जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
वहीं, डॉ. खोला ने कहा, “फैमिली आइडी ने पात्रता की जांच आसान बना दी है और लाभ अब सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशों पर इस अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।”
शिविर में नगर पार्षद मंजू भालिया, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चुघ, पार्षद मनीष गुप्ता, मुकेश वर्मा व पार्षद प्रतिनिधि रमेश भालिया भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
कैंप में आई बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि पहले उन्हें योजनाओं के लाभ के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन अब एक ही जगह पर सारी सेवाएं मिल रही हैं। युवाओं ने छात्रवृत्ति व बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया। नगर पार्षद मंजू भालिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को मजबूती देती है।
यह भी पढ़ें- Haryana में कर्मचारी के फोन का रिचार्ज खत्म होने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, कैसे बुझेगी 500 घरों की प्यास?
कैंप में तकनीकी टीम, हेल्प डेस्क स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी दिनभर सेवाएं देते रहे। शिविर ने आमजन और शासन के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।