Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana में कर्मचारी के फोन का रिचार्ज खत्‍म होने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, कैसे बुझेगी 500 घरों की प्यास?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:36 PM (IST)

    पलवल में पिछले दस दिनों से पेयजल की भारी किल्लत है जिससे लगभग 500 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों विशेषकर महिलाओं को दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बूस्टर पर कार्यरत कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

    Hero Image
    हसनपुर में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग।

    संवाद सहयोगी, हसनपुर (पलवल)। पलवल के हसनपुर में पिछले 10 दिनों से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए चार बूस्टर में से परसा नगला रोड स्थित बूस्टर नंबर एक पर लगातार आ रही समस्याओं के कारण लगभग 500 घरों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनपुर के कोली मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, सदुआ मोहल्ला और दाऊजी मंदिर मोहल्ला में बूस्टर नंबर एक से पानी की सप्लाई होती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कभी मोटर खराब हो जाने तो कभी बिजली कट के कारण पिछले दस दिनों से इन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है। इससे लगभग 500 घरों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    स्थानीय महिलाएं ममता, संता देवी, रजनी, श्यामबती, बबली, हरवेजी और बबिता ने बताया कि घरों में पानी नहीं आने के कारण उन्हें सुबह का पूरा समय दूरदराज से पानी भरकर लाने में बिताना पड़ता है। इससे उनकी पूरी दिनचर्या खराब हो जाती है और घरेलू काम-काज के लिए भी पानी दूर से लाना पड़ रहा है।

    स्थानीय लोगों ने बूस्टर नंबर एक पर कार्यरत कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिजली कट होने के बाद कर्मचारी दोबारा पानी की सप्लाई चालू नहीं करता है। जब वे शिकायत करने जाते हैं तो कर्मचारी मौके पर नहीं मिलता। यही नहीं, कर्मचारी का फोन भी रिचार्ज नहीं है, जिसके कारण उससे संपर्क नहीं हो पाता है।

    लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है। पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को मजबूरन 10 से 15 रुपये में पानी खरीदना पड़ रहा है। इस आर्थिक बोझ ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

    सुबह के समय जल्दी नहाकर दुकान पर जाना होता है, पानी नहीं आने के कारण इधर उधर से पानी भरकर लाना पड़ता है, कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा। - राजू प्रजापत

    घरों में पानी की टंकियों में पानी नहीं आने के कारण सुबह जल्दी जागना पड़ता है और दूरदराज से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। - लोहरा देवी

    सुबह-सुबह घरों में पूजा पाठ करने के लिए भी पानी दूर से समर्सिबल से भरकर लाना पड़ रहा है, जिसके कारण बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। - सन्ता देवी

    दस दिनों से मोहल्ले में पानी का संकट बना हुआ है, सुबह के समय घरों में पानी नहीं आने से बहुत परेशानी हो रही है। - ममता तिवारी

    हसनपुर में पेयजलापूर्ति को लेकर शिकायतें आ रही है, बूस्टर पर कार्यरत कर्मचारी से बात कर जल्द ही पेजयल समस्या का समाधान किया जाएगा। - अजय कांगड़ा, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

    comedy show banner
    comedy show banner