Haryana Farmer: फसल कटाई और गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, किसानों को दिए ये निर्देश
फसल कटाई और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरियाणा का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित विभागों को 24x7 तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखें और आग से बचाव के उपायों का पालन करें।

जागरण संवाददाता, नारनौल। फसल कटाई व गर्मी के सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को फायर ब्रिगेड सहित सभी प्रकार की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि इस गर्मी व फसल कटाई के सीजन में जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसके चलते सतर्कता बरतना जरूरी है।
24x7 तैयार रहेंगे फायर वाहन
डॉ. भारती ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फायर वाहनों, उपकरणों व कर्मचारियों की 24x7 तैयारियां सुनिश्चित करें। प्रत्येक फायर स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किए जाएं। गांव व खंड स्तर पर नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि आग लगने की किसी भी घटना की सूचना तुरंत मिल सके।
इसके अलावा, ग्रामीण व कृषि क्षेत्रों में किसानों व स्थानीय निवासियों को आग से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।
किसानों को दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि समय-समय पर अग्नि सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें।
फसलों को बिजली के तारों के नीचे न रखें। साथ ही, पूरी फसल को एक स्थान पर न रखें। सभी किसानों को अपनी फसल काटते समय सभी प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Haryana Weather: चार दिनों के लिए हीट वेव से मिलेगी राहत, 26 अप्रैल से शुरू होगा 'लू' का तीसरा दौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।