Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिग श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण अभियान शुरू, 5 लाख तक मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:40 PM (IST)

    नारनौल में गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 21 से 30 मई तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और सीएससी सेंटर पर किया जा रहा है। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से ऑनलाइन पंजीकरण भी संभव है। श्रमिकों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को पंजीकृत करने को 30 मई तक विशेष पंजीकरण अभियान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,नारनौल। गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 21 से 30 मई तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बाजार, डिलीवरी हब तथा बस स्टैंड आदि पर भी चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लाभार्थी किसी भी सीएससी सेंटर पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिक अपने मोबाइल जो आधार कार्ड से लिंक हो ,के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं।

    उपायुक्त डाक्टर विवेक भारती ने बताया कि गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों के परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत स्वास्थ्य कवरेज का लाभ दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि ज़ोमैटो, ओला, उबर, स्विगी तथा अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि कंपनी में डिलीवरी करने वाले कर्मचारी इस योजना के दायरे में आते हैं।

    इस संबंध में लेबर विभाग के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि पंजीकरण पूरा करने और यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) बनाने के लिए वर्कर्स को केवल मोबाइल नंबर, आधार, पैन और एग्रीगेटर प्लेटफार्म या कंपनी का नाम बताना होगा।

    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य इन श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय सहायता और अन्य लाभ प्रदान करना है।

    उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा एक और दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा।

    इसी प्रकार अटल पेंशन योजना के तहत गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों को पेंशन लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने सभी पात्र श्रमिक इस योजना का लाभ उठाएं और अपना पंजीकरण करवाएं।