Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Mumbai Expressway पर दर्दनाक हादसा, पिकअप का टायर बदल रहे 2 लोगों को मारी टक्कर; एक की मौत

    Updated: Mon, 12 May 2025 02:58 PM (IST)

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खेड़ली गांव के पास एक दुखद हादसा हुआ। टायर बदल रहे दो पिकअप चालकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक चालक ज्ञानचंद की मौत हो गई जबकि दूसरा चालक खैरा घायल हो गया। दोनों पिकअप तरबूज भरकर अलवर जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खेड़ली गांव के पास हादसा हुआ है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नूंह। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खेड़ली गांव के निकट एक दर्दनाक हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी दो पिकअप में टायर बदल रहे दो चालकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ

    बताया गया कि दोनों पिकअप दिल्ली की तरफ से अलवर के लिए तरबूज भरकर ले जा रही थी। मृतक की पहचान 45 वर्षीय ज्ञानचंद निवासी मेघाबास तहसील नौगांव जिला अलवर के रूप में हुई है। घायल का नाम खैरा बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 40 वर्ष है। 

    यह भी पढ़ें- THAR का कहर... भीषण हादसे में उजड़ गईं दो जिंदगियां, दोनों परिवारों में मचा कोहराम

    पुलिस के अनुसार, मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पिकअप यूपी कासगंज से तरबूज भरकर अलवर के लिए आ रही थी।

    comedy show banner
    comedy show banner