Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल में डंपर की टक्कर से BA के छात्र की मौत, अनीश का चेहरा देख फूट-फूटकर रोए परिजन

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 12:25 PM (IST)

    नारनौल में नेशनल हाईवे-148 बी पर एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार अनीश यादव की मौत हो गई। अनीश अपने पालतू पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। अनीश नांगल चौधरी के एक कॉलेज में बीए का छात्र था और पशु प्रेमी था। जवान बेटे का चेहरा देखकर परिजन फूट-फूटकर रोए।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में नेशनल हाईवे-148 बी पर मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नांगल चौधरी उपमंडल के गांव ढाणी कुंभावाली और हाल मोहल्ला कोलियान, नारनौल निवासी 22 वर्षीय अनीश यादव पशु प्रेमी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीश नारनौल से अपने पालतु पशुओं के लिए फीड (चारा) लेकर गांव लौट रहा था, तभी गांव खानपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनीश सड़क किनारे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल नारनौल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- शादी में गया था पूरा परिवार, घर पहुंचे तो उड़ गए होश; तुरंत पुलिस को लगा दिया फोन

    पुलिस को अनीश के चाचा धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह शादी का कार्ड देने जा रहा था, उसके आगे अनीश अपनी बाइक से जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। अनीश नांगल चौधरी के एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का विद्यार्थी था। वह पशु प्रेमी स्वभाव का था और घर पर कई पालतु पशु पाल रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।