Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्रगढ़ में डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन दोस्तों की मौके पर मौत

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 11:26 AM (IST)

    महेंद्रगढ़ में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। रेवाड़ी जिले के प्रदीप अपने दोस्तों के साथ कुआं पूजन कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी आनावास के पास यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान लोकेश, कौशल और मोनू के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में महेंद्रगढ़-कनीना सड़क मार्ग पर बीती रात कार व डंफर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी एक गाड़ी में सवार होकर कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार आगे चल रहे डंफर से टकरा गई। कार के एयरबैग भी इन्हें बचा नहीं सके। वहीं कार सवार एक युवक की हालत गंभीर है।

    मृतकों की पहचान 30 वर्षीय लोकेश (निवासी गोपालपुर गाजी, रेवाड़ी), 28 वर्षीय मनोज (निवासी करीरा) और 21 वर्षीय कौशल (निवासी जाड़ड़ा) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। वहीं मामला दर्ज कर डंफर चालक की तलाश कर दी गई है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे महेंद्रगढ़ के आनावास गांव के पास यह दुर्घटना घटी। ये युवक गांव पाली से कार में सवार होकर गांव डहीना कुआं पूजन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जबकि इनकी गाड़ी आनावास पहुंची तो इन्होंने आगे चल रहे डंफर में अपनी गाड़ी घुसा दी।

    पुलिस का कहना है कि इनकी गाड़ी काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। जब इनके सामने अचानक डंफर आया तो गाड़ी का कंट्रोल नहीं कर पाए। पीछे से गाड़ी दे मारी। इनकी टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में बैठे तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गई। मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड़ी इतनी ज्यादा था कि टकराने की आवाज दूर तक सुनाई दी। हालांकि घटना के बाद डंफर चालक रूका नहीं और मौके से डंफर लेकर फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- Haryana Accident: यमुनानगर में छात्रों पर चढ़ी बेकाबू रोडवेज बस, हादसे में पांच घायल

    पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भिजवाया। थाना सदर के एसएचओ संदीप ने बताया कि उपरोक्त चारों व्यक्ति गांव डहीना में कुआं पूजन कार्यक्रम में आएं थे। उसके बाद गांव पाली किसी कार्य के लिए चले गए। कार्य करने के बाद वापिस जा रहे थे।

    घायल दुष्यंत उर्फ दीपक ने बताया कि मनोज एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। वह विवाहित था। उसके दो छोटे बच्चें है। कौशल अविवाहित था व पालिटेक्निकल कर रहा था। दीपक का कहना है कि लोकेश की भी शादी हो चुकी थी व एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। घायल प्रदीप भी विद्यार्थी है। वह कौशल का दोस्त था।