कनीना में बलवती हुई फ्लाईओवर बनाने की मांग
संवाद सहयोगी, कनीना : कनीना से नारनौल एवं अटेली जाने वाले मार्ग पर कनीना खास रेलवे स्टे
संवाद सहयोगी, कनीना : कनीना से नारनौल एवं अटेली जाने वाले मार्ग पर कनीना खास रेलवे स्टेशन के फाटक पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग उठने लगी है। यह मांग वर्षों से चली आ रही है।
कनीना के दुर्गादत्त गोयल, मुकेश नंबरदार, रवींद्र बंसल, महेश कुमार व सुरेंद्र ¨सह आदि ने बताया कि कनीना बस स्टैंड से करीब एक किमी दूर अटेली, नारनौल, अलवर, बहरोड़ तथा गांवों को जाने का मार्ग है। इस मार्ग पर रेलवे फाटक बार-बार बंद रहता है, जिसके चलते कर्मी एवं अधिकारी समय पर कार्यालयों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं लंबे-लंबे समय तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
स्कूली कर्मियों एवं अधिकारियों ने बताया कि वे स्कूल में करीब पौने आठ पहुंचने के लिए लालायित होते हैं, ¨कतु फाटक बंद रहने के कारण समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं और वापस आते वक्त भी यही हालात बनी मिलती है। कनीना खास रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेन एवं कई माल गाड़ियां चलती हैं जिनके आने जाने पर फाटक बंद रहता है। ऐसे में अगर फ्लाईओवर बन जाए तो आवागमन में सुविधा मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।