Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटी का नंबर प्लेट बाइक पर लगाकर घर में घुसा शख्स, फिर कर दिया कांड; CCTV फुटेज देख लोगों का चकरा गया माथा

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:16 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के कुरुक्षेत्र जिले के गांव मुरादनगर में एक चोर एक घर से गेहूं का कट्टा चुराकर बाइक पर ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी बाइक चालक गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखाई दे रहा है। बाइक पर लिखा नंबर भी चेक करने पर गलत पाया गया। इस अनोखी चोरी को देखकर हर कोई हैरान है।

    Hero Image
    चोरी करने वाला आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद।

    संवाद सहयोगी, लाडवा (कुरुक्षेत्र)। हरियाणा (Haryana Crime) के कुरुक्षेत्र जिले के गांव मुरादनगर में चोर एक घर से गेहूं का कट्टा चुराकर बाइक पर ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अंकुश शर्मा ने बताया कि एक चोर उनके घर से गेहूं का एक कट्टा बाइक पर रखकर ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखी चोरी से लोग हैरान

    आरोपित बाइक चालक गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखाई दे रहा है। बाइक पर लिखा नंबर भी चेक करने पर गलत पाया गया। उस नंबर का पंजीकरण किसी स्कूटी पर था, लेकिन चोर द्वारा इसे मोटरसाइकिल पर लगाया गया ताकि पकड़ में न आ सके। इस अनोखी चोरी को देखकर हर कोई हैरान है।

    यह भी पढ़ें- दिन में नौकरी और रात में गाड़ियां चोरी, फिर नंबर प्लेट बदलकर कंपनी में लगवाता था शातिर; ऐसे हुआ भंडाफोड़

    ऐसा ही एक और मामला मंगलवार को लाडवा में देखने को मिला। एक दुकानदार ने तीन युवकों को चोरी करते हुए पकड़ा और उनकी जेब से चुराए गए 15 हजार रुपये भी बरामद हुए।

    लाडवा में तीन चोर गिरफ्तार

    दुकानदार ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और उनकी जेब से मिले पैसे भी पुलिस को सौंप दिए। बताया जाता है कि यह तीनों युवक बाबैन के पास के गांव से एक व्यक्ति की जेब से यह 15 हजार रुपये निकालकर लाए थे। पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस थाना ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है।

    पानीपत में आट्टा चक्की की दुकान से 65 हजार रुपये

    वहीं, एक और खबर की बात करें तो पानीपत (Panipat News) में महादेव कॉलोनी स्थित एक आट्टा चक्की की दुकान का ताला तोड़कर दो चोर 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए। दुकानदार को सुबह चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत किला थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

    महादेव कॉलोनी निवासी राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उसकी आट्टा चक्की की दुकान है। सोमवार को सुबह करीब साढ़े तीन बजे वह दुकान के ऊपर सो रहा था। उसकी पत्नी, बेटा व पुत्रवधू गेट का ताला लगाकर पूजा के लिए गए थे।

    करीब पौने चार बजे दो आरोपित दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले से 65 हजार रुपये चोरी कर ले गए। जब पत्नी व बच्चे मंदिर से घर लौटे तो चोरी का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

    यह भी पढ़ें- करता था राजमिस्त्री और मजदूरी का काम...अब करने लगा चोरी, पुलिस ने धर दबोचा