अटल भू-जल योजना में चार गांवों का किया दौरा
जिला भागीदार टीम ने भू-जल समस्या को लेकर शाहबाद ब्लाक में जन जागृति अभियान चलाया। इस अभियान में गांव की महिलाओं समेत जल समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

फोटो- 1 -चार गांवों का भू-जल स्तर 180 से 210 फीट तक पहुंचा -भूजल की गुणवत्ता की जांच की संवाद सहयोगी, शाहाबाद : जिला भागीदार टीम ने भू-जल समस्या को लेकर शाहबाद ब्लाक में जन जागृति अभियान चलाया। इस अभियान में गांव की महिलाओं समेत जल समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गांव के बुजुर्ग लोगों ने गिरते भू-जल स्तर के विभिन्न कारण बताए और 1970 से लेकर 2022 तक के भू-जल स्तर के सारे पहलू और आंकड़े बताने का प्रयास किया।
भू-जल विशेषज्ञ बारूराम ने चार गांव की भूजल की गुणवत्ता की जांच की। सीनियर भू-जल विशेषज्ञ डा. नवीन नैन ने सामाजिक भू-जल आंकड़ों के माध्यम से गांव वालों को वर्तमान भू-जल स्थिति से अवगत करवाया और साथ में भू-जल से जुड़ी हर समस्या को जल बजट में पेश करने का भरपूर प्रयास किया। इन चार गांव का भू-जल स्तर 180 फीट से 210 फीट तक पहुंच गया है। ये समस्या बहुत गंभीर समस्या बन चुकी है। डा. नवीन नैन ने कहा कि आज पूरा कुरुक्षेत्र जिला डार्क जोन में चला गया है। कुरुक्षेत्र जिले से तीन ब्लाक अटल भूजल योजना में शामिल किए गए।
शाहबाद ब्लाक के 73 गांव में जल पंचायत करने का प्रयास
शाहबाद ब्लाक के 73 गांव में जल्दी से जल्दी अटल भू-जल योजना के तहत जल पंचायत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत सबसे पहले जोहड़ो की सफाई का काम शुरू किया जाएगा। खेती बाड़ी में फव्वारा और टपका विधि को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। गांव में जल से जुड़ी हर समस्या को कैसे दूर किया जाए, उसके ऊपर लोगों का काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।