Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में चलाया जन-जागृति और जल-जागृति अभियान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 08:52 PM (IST)

    जिला इंप्लीमेंट पार्टनर टीम ने अटल भूजल योजना के तहत शाहाबाद ब्लाक के चार गांवों दाऊ-माजरा शाजादपुर-पट्टी लंडी और रामनगर में जागरूक कार्यक्रम किए। यहां ग्रामीणों को भूजल की वास्तविक समस्या को समझाया।

    Hero Image
    गांवों में चलाया जन-जागृति और जल-जागृति अभियान

    संवाद सहयोगी, शाहाबाद : जिला इंप्लीमेंट पार्टनर टीम ने अटल भूजल योजना के तहत शाहाबाद ब्लाक के चार गांवों दाऊ-माजरा, शाजादपुर-पट्टी, लंडी और रामनगर में जागरूक कार्यक्रम किए। यहां ग्रामीणों को भूजल की वास्तविक समस्या को समझाया।

    जिला इंप्लीमेंट पार्टनर टीम के लीडर डा. नवीन कुमार नैन कहा कि इन चारों गांवों का जलस्तर 160 से 220 फीट तक है। जलस्तर भी डार्क जोन की स्थिति का साफ संकेत दे रहा है। इन चारों गांवों के किसान सूक्ष्म सिचाई (स्प्रिंकलर और ड्रिप) पैटर्न के लिए बहुत रुचि रखते हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि उनके गांव में सूक्ष्म सिचाई के लिए माइकाडा विभाग द्वारा एक बहुत ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना चाहिए। कृषि में सूक्ष्म सिचाई पद्धति का उपयोग कर भावी पीढ़ी के लिए 30-50 प्रतिशत भूजल बचा सकते हैं। ग्रामीणों ने अपने गांव में घरेलू और कृषि उपयोग के लिए नहर के पानी की आपूर्ति का सुझाव दिया। डा. नवीन नैन ने कहा कि इस मौके पर टीम के सदस्य बारूराम सागवाल, शंकर राणा, सुनील कुमार, अजय कसाना, अमरजीत मान, संदीप कसाना, गुरमीत सिंह और रेणू रानी मौजूद रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों पर नालियों का पानी लोग झेल रहे परेशानी संवाद सहयोगी, शाहाबाद : गांव झरौली कलां के लोग सड़कों पर खड़े नालियों के पानी से परेशानी झेल रहे हैं। इस समस्या को लेकर वह कई बार प्रशासन व नेताओं को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या कद्म समाधान नहीं हो पाया है।

    गांव निवासी उपकार सिंह, हरप्रीत सिंह व बलजीत सिंह ने कहा कि गांव में नालियों के पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। इससे पानी सड़कों पर खड़ा रहता है। गांववासियों को मजबूरन इसी दूषित पानी से निकलकर आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय और सीएम विडो पर भी इसकी शिकायत दी गई है। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। उपकार सिंह ने कहा कि लगातार दूषित पानी सड़कों पर खड़ा रहने से लोगों में बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि उनकी इस समस्या का समाधान करवाया जाए।