कुरुक्षेत्र: हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, बी-फार्मेसी का कर रही थी कोर्स; फंदे से लटका मिला शव
कुरुक्षेत्र के बबेन में एक बी-फार्मेसी की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। छात्रा के कॉलेज बदलने की बात सामने आई है पुलिस सहेलियों से पूछताछ कर रही है।

संवाद सहयोगी, बाबैन (कुरुक्षेत्र)। बाबैन थाना पुलिस के अंतर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान में बी-फार्मेसी कर रही राजस्थान के अलवर के गांव हुडिया की छात्रा ने छात्रावास के कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। छात्रा के स्वजनों को सूचित किया गया है। छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फाेरेंसिक टीम को मौके पर बुला कर सबूत जुटाए हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है। स्वजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने मामले में इतफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक बाबैन के एक निजी शिक्षण संस्थान से राजस्थान के अलवर की छात्रा प्रिया बी-फार्मेसी तृतीय वर्ष में पढ़ रही थी। रात को वह अपने कमरे में अकेली थी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो उसकी सहेलियां उसे बुलाने के लिए गए, मगर उससे दरवाजा नहीं खोला।
कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो अन्य छात्राओं ने इसकी जानकारी छात्रावास वार्डन को दी। संस्थान की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया।
स्वजनों व उसकी सहेलियों का कहना है कि प्रिया का किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ और न ही वह तनाव में थी। वह पढ़ाई में भी होशियार थी। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की।
कॉलेज बदलने के लिए कह रही थी प्रिया
राजस्थान जिला अलवर के गांव हुडिया निवासी सत्यपाल यादव ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी प्रिया उर्फ काव्या घर से काफी दूर होने के कारण उनसे घर के नजदीक के कालेज बदलने के लिए कह रही थी। उन्होंने अपनी बेटी को समझाया था कि वह इस कालेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर ले, उसके बाद वे उसे राजस्थान ले जाएंगे।
प्रिया की सहेलियों से की जा रही बातचीत: जांच अधिकारी
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक बलबीर दत्त का कहना है कि पुलिस प्रिया की सहेलियों से बातचीत कर रही है, ताकि उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।