Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसहारा पशुओं के गले में लगाए रिफ्लेक्टर कालर, पशुओं की सुरक्षा के साथ दुर्घटना रहित होंगी सड़कें : डा. अंशु सिगला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 06:45 PM (IST)

    पुलिस ने हाइवे और शहर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसे रोकने को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगाए जा रहे हैं ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला ने अनाज मंडी में पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगा कर अभियान के शुरूआत की।

    Hero Image
    बेसहारा पशुओं के गले में लगाए रिफ्लेक्टर कालर, पशुओं की सुरक्षा के साथ दुर्घटना रहित होंगी सड़कें : डा. अंशु सिगला

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस ने हाइवे और शहर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसे रोकने को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगाए जा रहे हैं, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला ने अनाज मंडी में पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगा कर अभियान के शुरूआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला ने शहर यातायात प्रभारी व हाइवे थाना यातायात प्रभारी को आदेश दिए कि सर्दी के मौसम में धुंध ज्यादा पड़ने से हादसे ज्यादा होते हैं। धुंध के कारण सड़कों पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते हैं, जिस कारण जहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वहीं पशु भी चोटिल हो जाते हैं। जिससे निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी विचार-विमर्श भी हुआ।

    जिला पुलिस के अभियान में हेल्पर शाहाबाद सोसाइटी के अध्यक्ष तिलकराज, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नरेंद्र सिंह, यातायात थाना प्रभारी शहर निरीक्षक रामकरण, यातायात थाना हाइवे प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार, यातायात कोर्डिनेटर उप-निरीक्षक सतबीर सिंह, सामाजिक संस्था हेल्पर शाहाबाद के सचिव जयपाल, सीता राम बत्रा, इंद्र लाल बत्रा, राजेश, सब्जी मंडी प्रधान राकेश कुमार उपस्थित रहे।

    पशु-पक्षियों के प्रति दिखाएं दया भाव : डा. अंशु सिगला

    पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला ने कहा कि किसी देश की प्रगति इस बात से आंकी जाती है कि उस देश में पशु-पक्षियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखना व उनके जीवन की रक्षा करना मानवीय कर्तव्य है। पशुओं के जीवन की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।