पंजाब ग्रेनेड हमला: सोशल मीडिया से काका राणा गैंग से जुड़ा था अभिजोत, कई जिलों में दिया था वारदात को अंजाम
पंजाब में हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी अभिजोत का संबंध कुख्यात काका राणा गैंग से था। वह 2024 से ही गैंग के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर रहा था और इसी साल जनवरी में उससे जुड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जल्द ही राजफाश होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पंजाब में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमले में फंडिंग करने का आरोपित अभिजोत वर्ष 2024 से काका राणा गैंग के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो कर रहा था। इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से ही वह काका राणा गैंग से इसी वर्ष जनवरी में जुड़ा। उसने आसपास के जिले में बड़ी आपराधिक वारदात की थी, हालांकि पुलिस अभी इस मामले का रहस्योद्घाटन नहीं कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपितों को नौ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में जल्द ही राजफाश किया जाएगा। यहां की पुलिस का रिमांड खत्म होने पर ही पंजाब पुलिस अभिजोत को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी।
पंजाब पुलिस को पहले ही मिल गया था अभिजोत के बारे में इनपुट सोमवार को पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। मामले में पहले मुख्य आरोपी सईदुल अमीन ने ई-रिक्शा चालक सतीश व उसके मामा के लड़के वीरेंद्र उर्फ हैरी के साथ शराब पी थी।
शराब पीने के बाद हमले की साजिश रची थी। सईदुल के पास पैसे खत्म हो जाने पर उसने अभिजोत से रुपये मांगे थे। अभिजोत ने काका राणा गैंग के बदमाशों के कहने पर ही वीरेंद्र उर्फ हैरी के नंबर पर 3500 रुपये भेजे थे। इसके आधार पर पंजाब पुलिस अभिजोत की तलाश कर रही थी। पंजाब पुलिस ने बुधवार को ही कुरुक्षेत्र में डेरा डाल लिया था। मोबाइल आन होते हुए उसके पीछे लग गई थी।
पीवीसी का काम करता था आरोपित अभिजोत
अभिजोत व उसका साथी सोनू घरों व दुकानों में पीवीसी पैनल लगाने का काम करता था। गत जनवरी में वह काका राणा गैंग के संपर्क में आ गया था, जिसके बाद वह गैंग के लिए काम करने लगा।
जिसके बाद अभिजोत ने आसपास के लिए जिले में एक व्यापारी पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
यह भी पढ़ें- Panchkula News: शराब पीने के बाद दोस्तों में हो गया विवाद, लोहे की कस्सी से सिर पर किया हमला; गंभीर रूप से घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।