Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor के कारण रद हुई छुट्टियों को वापस लेने का आदेश, महानिदेशक कार्यालय ने जारी किया पत्र

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:55 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टियों को रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद महानिद ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद के आदेश वापस लिए गए

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बढ़े तनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को रद करने के आदेशों को वापस ले लिया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक कार्यालय की ओर से यह पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छुट्टियों को रद करने के आदेश

    भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच पिछले दिनों तनाव बढ़ गया था। इस तनाव के चलते स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने प्रदेश भर के प्रधान चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ईएल, सीसीएल, ईओएल समेत तमाम छुट्टियों को 10 मई को तुरंत प्रभाव से रद कर दिया था।

    वापस ड्यूटी पर लौट आए थे कर्मचारी

    इसके कारण छुट्टियों पर गए चिकित्सक और कर्मचारी वापस ड्यूटी पर लौट आए थे। यहां तक कि बीमार होने पर भी छुट्टी नहीं दी जा रही थी, मगर 16 मई को स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक कार्यालय की ओर से एक पत्र प्रदेश भर के सिविल सर्जन और प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। इसमें 10 मई के पत्र का हवाला देते हुए छुट्टियों को रद करने के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: निजी स्कूल में मुस्लिम टीचर ने आठवीं क्लास को पढ़ाया कलमा, किया बर्खास्त