Operation Sindoor के कारण रद हुई छुट्टियों को वापस लेने का आदेश, महानिदेशक कार्यालय ने जारी किया पत्र
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टियों को रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद महानिदेशक कार्यालय ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है। यह निर्णय 16 मई को लिया गया।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बढ़े तनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को रद करने के आदेशों को वापस ले लिया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक कार्यालय की ओर से यह पत्र जारी किया गया है।
छुट्टियों को रद करने के आदेश
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच पिछले दिनों तनाव बढ़ गया था। इस तनाव के चलते स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने प्रदेश भर के प्रधान चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ईएल, सीसीएल, ईओएल समेत तमाम छुट्टियों को 10 मई को तुरंत प्रभाव से रद कर दिया था।
वापस ड्यूटी पर लौट आए थे कर्मचारी
इसके कारण छुट्टियों पर गए चिकित्सक और कर्मचारी वापस ड्यूटी पर लौट आए थे। यहां तक कि बीमार होने पर भी छुट्टी नहीं दी जा रही थी, मगर 16 मई को स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक कार्यालय की ओर से एक पत्र प्रदेश भर के सिविल सर्जन और प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है। इसमें 10 मई के पत्र का हवाला देते हुए छुट्टियों को रद करने के आदेश को वापस लेने के आदेश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।