हरियाणा: बेटी को नहर में फेंकने के बाद पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था ललित महतो, पहले भी की थी हत्या की कोशिश
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शर्मनाक घटना सामने आई। जहां एक पिता ने अपनी ही सात वर्षीय बेटी की नहर में फेंककर हत्या कर दी। इसके बाद वह पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। बड़ी बेटी ने सरिया उठाकर पिता से अड़ गई। जिससे ललित महतो भाग गया। उसने पुलिस को बताया कि हम पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से घर आए थे।

सतविंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र। अपनी सात वर्षीय बच्ची को नहर में फेंकने वाले ललित महतो के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। ललित अपनी सात वर्षीय बेटी आंचल को नहर में फेंकने के बाद अपनी पत्नी और बच्चों को भी मारने वाला था। इसके लिए जब वह पत्नी के पास पहुंचा तो बचाव में पत्नी और उसकी बेटी ने सरिया उठा लिया, जिसके चलते वह वापस लौट गया।
इतना ही नहीं वह दो बार पहले भी परिवार का जहर देने का प्रयास कर चुका है। एक बार तो उसने खाने में जहर मिलाकर अपनी पत्नी को स्वयं ही बता दिया और दूसरी बार खाना खराब हो जाने के कारण बच्चों ने नहीं खाया।
राज मिस्त्री का काम करने वाले ललित महतो की पत्नी शांति ने रोते हुए बताया कि उसका पति रोजाना 800 रुपये कमाता था, मगर उसे एक भी रुपया खर्च के लिए नहीं देता था। वह रोजाना शराब पी कर घर आता और उसके साथ मारपीट करता था।
वह कई बार बच्चों को लेकर अपने पति से अलग रहने लगी, मगर हर बार वह उससे माफी मांग कर अपने साथ ले आता था। अब वह अमरगढ़ मझाड़ा में फैक्ट्री में काम कर रही थी। वहीं फैक्ट्री मालिक ने उसे रहने के लिए जगह दी थी ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सके, मगर यहां भी उसके पति ने उसे रहने नहीं दिया और घर आ कर उसके साथ झगड़ा करता और मारपीट करता था।
करीब चार माह पहले भी बच्चों को मारने का किया था प्रयास
खेड़ी मारकंडा में रह रहे बिहार के जिला मधुबनी के गांव नगवास निवासी ललित महतो का अपनी पत्नी के साथ घरेलू विवाद था। उसके पास 15 साल की बेटी अंजली, 12 साल का पुत्र गणेश, 10 साल का पुत्र चंदन तथा सात सात की बेटी आंचल, जिसे नहर में फेंका गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने यह बात स्वीकार की है कि उसने दो माह पहले भी खाने में जहर मिलाया था, मगर खाना खराब होने के कारण बच्चों ने खाना नहीं खाया। उसका अपनी पत्नी के साथ अकसर झगड़ा रहता था।
लोन लेकर बिहार में बनाया घर व खरीदी थी जमीन
शांति ने बताया कि उसने लोन लेकर बिहार में घर मनाया है, वहीं जमीन भी खरीदी। उसने अपने पति को लोन पर ही मोटरसाइकिल भी दिलवाई थी, मगर आरोपित ने उसे कोई पैसा नहीं दिया। उलटा उसी से पैसे मांगता था। इस कारण अकसर झगड़ा रहता था।
उसकी बेटी को नहर में फेंक कर आने के बाद भी आरोपित फैक्ट्री के गेट पर उसे मारने के लिए आया था, मगर उसकी बड़ी बेटी व उसने सरिया उठा लिया, जिस कारण वह मौके से भाग गया था।
पुलिस ने आरोपित को लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। शांति का कहना है कि वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलवाएगी। आरोपित को सजा दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा: सरकार से बिना सेनापति लड़ेंगे कांग्रेस विधायक, 20 मिनट में निपट गई बैठक; हुड्डा ने नहीं की ज्यादा चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।