कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 21 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, जाानिए क्या है वजह
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कारण 21 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं जिसमें प्रवेश परीक्षाएं भी शामिल हैं। आईटीईपी द्वितीय सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं 8 जुलाई को होंगी। स्थगित प्रवेश परीक्षाओं का नया शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 21 जून को आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। यही नहीं इसके साथ ही 21 व 22 जून को ली जाने वाले प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इसको लेकर वीरवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेश जारी करने पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस अधिसूचना के अनुसार इस दिन आयोजित होने वाली आईटीईपी द्वितीय सेमेस्टर को छोड़कर सभी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 8 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। वहीं 21 जून को स्थगित होने वाली आइटीईपी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई को पूर्व अधिसूचित समयानुसार ही आयोजित की जाएगी।
कुवि शैक्षणिक मामले अधिष्ठाता प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कारण आनलाइन दाखिले के लिए 21 व 22 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इन स्थगित की गई प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। कुवि की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।