Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जींद में NRI पत्नी ने समझौते में एक करोड़ मांगे, परेशान पति ने की आत्महत्या; पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:02 PM (IST)

    जींद के रेवर गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा कनाडा में मामला दर्ज कराने और समझौते में एक करोड़ रुपये मांगने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में पत्नी साले और ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    NRI पत्नी ने समझौते में मांगे 1करोड़, पति ने की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, जींद।  एनआरआई पत्नी द्वारा कनाडा में मामला दर्ज करवाने व समझौते में एक करोड़ रुपये मांगने से परेशान पति ने गांव रेवर में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पत्नी सहित तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रेवर निवासी सतपाल ने गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे लड़के खुशवंत सिंह की 26 जून 2021 में माडल टाउन करनाल निवासी किरणदीप से शादी हुई थी। किरणदीप कनाडा से पीआर है। शादी के कुछ दिन के बाद ही किरणदीप कनाडा चली गई थी। जहां पर दो साल तक अकेली ही रही।

    जब भी खुशवंत को साथ ले जाने की बात करती तो वह टाल मटोल करती रही। मेरा बेटा खुशवंत टूरिस्ट वीजा पर कनाडा चला गया। जहां पर खुशवंत सिंह को कोई काम नहीं मिलने करने पर पुत्रवधू किरणदीप कौर रुपये की डिमांड करने लगी। जहां पर मैंने उनके पास कई बार रुपये भेजे। बार-बार रुपये मांगने से खुशवंत सिंह अपनी पत्नी किरणदीप सिंह परेशान रहने लगा।

    इसी बीच में खुशवंत सिंह का साला हरमी सिंह का फोन आया और धमकी दी कि खुशवंत सिंह को वापस भारत बुला लो, नहीं तो वहां पर उस पर हमला करवा देगा। इसी बीच में किरणदीप ने कनाडा में ही खुशवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया। जहां पर खुशवंत सिंह जमानत करवाकर वापस भारत आ गया था।

    इसके बाद किरणदीप सिंह कई बार भारत वापस आई, लेकिन वह खुशवंत सिंह के साथ रहने की बजाए वापस कनाडा चली जाती थी। इस बारे में कई बार आपस में रिश्तेदारियों व भाईचारे के माध्यम से पंचायतें होती रही। पंचायत में खुशवंत सिंह के ससुर साद सिंह ने पंचायती फैसले में एक करोड़ रुपये की डिमांड की।

    समझौते के नाम पर एक करोड़ रुपये मांगने के बाद से खुशवंत सिंह परेशान रहने लगा था। इसी परेशानी के चलते खुशवंत सिंह ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने माडल टाउन करनाल निवासी पत्नी किरणदीप, साला हरमीक सिंह, ससुर साधा सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने को केस दर्ज किया है।