Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुरुक्षेत्र में पुलिस को आई संदिग्ध कॉल, आनन-फानन में मोहन नगर फ्लाईओवर पहुंच गई 5-6 गाड़ियां; जानिए फिर क्या हुआ?

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:05 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र में पुलिस को आधी रात को मोहन नगर फ्लाई ओवर पर बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और तलाशी अ ...और पढ़ें

    बदमाशों की सूचना पर आधी रात को दौड़ी पुलिस की गाड़ियां।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आधी रात को दौड़ी। पुलिस सूचना मिलने पर मोहन नगर फ्लाईओवर पर पहुंची और वहां पर पूछताछ की। हालांकि, पुलिस को वहां कोई बदमाश नहीं मिला। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने कॉल करके सूचना दी कि मोहन नगर फ्लाईओवर पर 4-5 बदमाश खड़े हैं और उनके पास हथियार भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूचना पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में वीटी के जरिए पीसीआर और अन्य गश्ती दलों को सूचना दे दी गई। कुछ ही देर में शुक्रवार-शनिवार की आधी रात एक-डेढ़ बजे पुलिस की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मोहन नगर फ्लाईओवर पर पहुंच गई।

    वहां पर पुलिस ने आसपास काफी तलाश की और कुछ आने-जाने वालों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें ऐसे किसी बदमाशों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, जिनके पास हथियार भी हों। ऐसे में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फोन करके सूचना देने वाले से संपर्क किया और जानकारी जुटाई तो उसने पुलिस को बताया कि वे लोग अब वहां नहीं हैं और जा चुके हैं।

    पुलिस बरत रही सतर्कता

    पिछले लगभग एक माह से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आपराधिक वारदातों में अचानक इजाफा हुआ है। पुलिस मुठभेड़ भी बढ़ गई हैं और गोलीबारी की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।

    यही कारण है कि पुलिस किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले रही है और अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। यही कारण रहा कि आधी रात को भी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी सकते में आ गए और सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।