Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kurukshetra Accident: कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 5 की मौत और कई घायल

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 11:17 AM (IST)

    कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर दो तेज रफ्तार गाड़ियों की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दो मृतकों के शव एलएनजेपी अस्पताल लाए गए हैं जहां दो मौतों की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    कुरुक्षेत्र में दो गाड़ियों की भिड़ंत में 5 की मौत, कई घायल।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर गांव पिंडारसी और घराड़सी के बीच सोमवार सुबह दो तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई।

    इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की यमुनानगर के गुलाब नगर निवासी पहचान 60 वर्षीय सुमन, 49 वर्षीय उर्मिला, 50 वर्षीय पवन, 48 वर्षीय राजेंद्र और कार चालक प्रवीण के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे मृतक

    सुमन के भाई कैथल के सुभाष नगर निवासी अनिल ने बताया कि उसकी बहन का परिवार कैथल के गांव कुराड में किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था। कार में ड्राइवर सहित कुल छह लोग सवार थे।

    पिंडारसी के पास उनकी कार की सामने से आने वाली कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर ही ड्राइवर सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    वहीं, दूसरी कार में सवार कैथल जिले के पबनावा गांव के ऋषि, लीला, संतोष व परवीन का भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पांचों शव पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिए हैं।