Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के युवाओं की चमक जाएगी किस्मत, अगले 5 साल में 2 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी; CM नायब सिंह का एलान

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:45 PM (IST)

    Haryana Government Jobs 2025 हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को नायब सरकार नौकरी देगी। अगले पांच वर्षों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देनी की योजना है। इस बात का एलान सीएम नायब सैनी ने लाडवा में किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में एक लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई है।

    Hero Image
    अगले पांच वर्षों में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कुरुक्षेत्र। Haryana Government Jobs 2025: हरियाणा के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगले पांच वर्षों में नायब सरकार दो लाख नौकरियां सृजित करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार (Haryana Sarkari Naukri 2025) ने पिछले 10 सालों में एक लाख 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं और अगले पांच वर्षों में योग्यता के आधार पर दो लाख और युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने के साथ-साथ अपना रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर काम भी कर रही है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल (आइजीएन) कॉलेज में आयोजित 51वें वार्षिक समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में अगले पांच वर्षों में 2 लाख नौकरियां सृजित करी जाएंगी।

    सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने लागू कर दिया है। युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 79 राजकीय कालेज खोलने का काम किया, जिनमें से 32 कॉलेज बेटियों के लिए बनाए गए हैं। अब प्रदेश में हर 20 किलोमीटर के दायरे में राजकीय कॉलेज स्थापित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा में सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    13 नए विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। विदेशों में नौकरियां व शिक्षा में सहयोग के लिए सरकार ने विदेश सहयोग विभाग भी स्थापित किया है, जिसके चलते कालेजों में ही 35 हजार युवाओं के निशुल्क पासपोर्ट भी बनाए गए हैं।

    रोजगार मेले में 200 युवाओं का हुआ चयन

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट आयोजन किया गया। इसमें 350 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी शामिल हुए।

    इन राज्यों में राजस्थान से नौ, हिमाचल प्रदेश से पांच, बिहार से आठ, उत्तर प्रदेश से 14, पंजाब से पांच उम्मीदवार रहे। कंपनी ने साक्षात्कार के माध्यम से 200 छात्रों का चयन किया। अल्पेक्स सोलर लिमिटेड उच्च ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम और सोलर पैनल निर्माण में अग्रणी है।

    इनके ग्राहक हरियाणा सरकार, मध्यप्रदेश प्रशासन, पावरग्रिड, और शक्ति पंपिंग लाइफ जैसे प्रतिष्ठित संगठन हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार गोयल ने कहा कि युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 2 लाख व्यापारियों के ढाई हजार करोड़ रुपये माफ, नायब सरकार का बड़ा फैसला