परीक्षा देने जा रहे युवकों की कार ट्राली से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत
पिपली के पास चंडीगढ़ परीक्षा देने जा युवकों की कार ट्राली से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन व एक राहगीर की मौत हो गई। मृतकों में दो अमरोहा, एक मुराद ...और पढ़ें

जेएनएन, कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपली स्थित लघु चिड़ियाघर के समीप शनिवार रात को दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो चचेरे भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मरने वालों में दोनों चचेरे भाई व एक घायल उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हैं, जबकि एक मुरादाबाद का तथा चौथा उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के काशीपुर का है।
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के गांव मीरपुर निवासी प्रदीप चौधरी, मोहित चौधरी, अनिल चौधरी व उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी आशीष लांबा शनिवार रात को कार में सवार हो कर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले थे। रात करीब 12 बजे जब वे पिपली स्थित लघु चिड़िया घर के समीप पहुंचे तो आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार प्रदीप चौधरी, मोहित चौधरी व आशीष लांबा की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, पैदल जा रहे उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव मोहिया निवासी नीतिन भी कार की चपेट में और उसकी भी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी, थाना यातायात प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अनिल चौधरी एनएनजेपी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआइ में रेफर कर दिया, मगर पुलिस ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अनिल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव वारिसों को सौंप दिये। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।