एक साल से फर्जी अफसर बन घूमती थी लड़की, पुलिस की वर्दी रील बनाने का था शौक; राज खुला तो सब हो गए हैरान
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पुलिस ने एक युवती को पुलिस की वर्दी में घूमते हुए पकड़ा है। वह पिछले एक साल से वर्दी पहनकर घूम रही थी और सोशल मीडिया पर रील बनाती थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सिपाही और सहायक उपनिरीक्षक की वर्दी मिली है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, पिहोवा। पिहोवा सदर थाना पुलिस ने पुलिस की वर्दी में घूमती एक युवती को पकड़ा है। युवती एक साल से पुलिस की वर्दी में घूम रही थी। पुलिस को उसके पास से सिपाही व सहायक उपनिरीक्षक की वर्दी मिली है। वह इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की वर्दी में रील बनाती थी। पिहोवा में लोगों ने उसे कई बार पुलिस की वर्दी में देखा है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कैसे खुला राज?
पुलिस के मुताबिक पिहोवा के समीप एक गांव की लड़की दो दिन पहले लापता हो गई थी। बेटी के लापता होने पर उसकी मां ने पिहोवा सदर थाना पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। उसकी मां का आरोप है कि उसकी बेटी अपनी सहेली के साथ गई थी। वह हरियाणा पुलिस में सिपाही है।
जब उन्होंने उससे पूछा तो वह उन्हें धमकाने लगी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवती की तलाश शुरू की। पुलिस ने उस युवती को थाने में बुला कर पूछताछ की।
बातचीत में उसने बताया कि उसे ड्यूटी के लिए जाना था, इसलिए वह अपनी सहेली को बस अड्डा पिहोवा पर छोड़ गई थी। उसके बाद उससे उसकी सहेली की कोई बातचीत नहीं हुई। वह खुद अपनी सहेली की तलाश कर रही है। उसने अपनी सहेली की लोकेशन के लिए अपने उच्चाधिकारी से बातचीत की थी।
पुलिस की वर्दी में बनाती थी रील
जांच अधिकारी दिलेर सिंह ने बताया कि युवती से उसका आई कार्ड मांगा तो वह आई कार्ड घर हाेने की बात कहने लगी। पूछताछ में उससे ड्यूटी के बारे में बातचीत की तो उसने बताया कि उसकी ड्यूटी केयूके थाना में है। केयूके थाना पुलिस में संपर्क किया तो उसका झूठ पकड़ा गया। वह किसी थाने में तैनात नहीं थी।
गहन पूछताछ में उसने बताया कि वह बीएससी पास है। वह अपने परिवार के साथ नहीं रहती। पुलिस की वर्दी पहनकर वह ड्यूटी करने का बहाना करती है। पिहोवा में चैत्र-चौदस मेले में वह पुलिस की वर्दी पहनकर घूमती रही।
पुलिस की वर्दी में इंटरनेट पर उसकी कई रील भी वायरल है, जबकि पुलिस कर्मियों को वर्दी में रील बनाने की मनाही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित युवती के खिलाफ केस दर्ज किया।
आरोपित युवती को अदालत के आदेश पर भेजा जेल
पिहोवा सदर थाना पुलिस प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने लापता लड़की की मां की शिकायत पर युवती के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित युवती को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने लापता लड़की को अंबाला से बरामद कर उसके स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।