Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी की पत्नी ने आपत्तिजनक वीडियो दिखाए तो भड़क उठी प्रेमिका, फेंक दिया तेजाब; 19 अप्रैल को हुई थी घटना

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:58 PM (IST)

    नरवाना में एक महिला पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने उसके पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पत्नी द्वारा आपत्तिजनक वीडियो स्वजनों को दिखाने पर प्रेमिका भड़क गई जिसके बाद दोनों ने मिलकर तेजाब फेंकने की योजना बनाई। पति ने पत्नी को नींद की दवाई खिलाकर बेहोश कर दिया जिसके बाद प्रेमिका ने उस पर तेजाब डाला।

    Hero Image
    नरवाना में महिला पर तेजाब फेंकने के आरोपित प्रेमी-प्रेमिका सीआईए टीम की गिरफ्त में

    संवाद सूत्र, नरवाना। हनुमान नगर में महिला पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने उसके पति बलिंद्र उर्फ बिंदर व उसकी प्रेमिका गांव दबलैन निवासी आशु को गिरफ्तार किया है। आरोपित बलिंद्र ने बताया कि उसके आशु के साथ अवैध संबंध थे। इसका पता उसकी पत्नी रीना को लग गया और वह उसका विरोध करने लगी। कुछ माह पहले पत्नी ने उसके फोन में कुछ आपत्तिजनक वीडियो देख लिए थे। इस पर दोनों में झगड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोशी की हालत में डाला तेजाब

    ये वीडियो रीना ने आशु के स्वजन को दिखा दिए। इसको लेकर आशु काफी नाराज थी और उसने बदला लेने के लिए बलिंद्र को उकसाया। इसके बाद दोनों ने करीब दस दिन पहले तेजाब डालने का प्लान बनाया। योजना के तहत एक सप्ताह पहले बलिंद्र और आशु ने बाजार से तेजाब की बोतल खरीदी।

    फिर घटना के दिन बलिंद्र ने पत्नी को जूस में नींद की गोलियां डालकर पिला दी। जब वह बेहोशी की हालत में पहुंच गई तो बलिंद्र ने प्रेमिका आशु को तेजाब डालने के लिए कहा। इसके बाद वह खुद घर से बाहर चला गया। प्रेमिका आशु ने पहले कपड़े बदले, इसके बाद तेजाब लेकर घर पहुंच गई और बेसुध पड़ी रीना के सिर, गर्दन, मुंह व छाती पर तेजाब डालकर भाग गई।

    आशु ने अपना हुलिया बदलकर पुलिस से बचने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सकी। जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।ल

    19 अप्रैल का है मामला

    सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल को रीना के ऊपर तेजाब फेंका गया था। महिला विरूद्ध गंभीर अपराध को देखते हुए डीएसपी अमित भाटिया, एसएचओ ईश्वर सिंह, हुडा चौकी इंचार्ज व सीआइए टीम वारदात स्थल पर पहुंची। सीआईए की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बलिंद्र से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया।