Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साले की पत्नी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, दोनों ने जहर खाकर दे दी जान; ससुराल से भगाकर ले गया था सुभाष

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:37 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र के सुंदरपुर रेलवे पुल के पास प्रेम प्रसंग के चलते सिरसा के 32 वर्षीय सुभाष और फतेहाबाद की 29 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सुभाष विवाहिता को 16 जून को भगाकर ले गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और जांच शुरू की।

    Hero Image

    मृतक सुभाष की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। सुंदरपुर रेलवे पुल के पास शनिवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक व महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी। दोनों के पास से जहरीली गोलियां बरामद हुई हैं। मृतकों की पहचान सिरसा के गांव ढुकड़ा निवासी 32 वर्षीय सुभाष और फतेहाबाद के एक गांव निवासी 29 वर्षीय विवाहिता के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभाष विवाहिता को ससुराल से भगाकर ले गया था। विवाहिता के पास दो लड़के और सुभाष के पास एक लड़का व एक लड़की हैं। सुभाष फास्ट फूड का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। राजकीय रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि सुभाष साले की पत्नी को लेकर 16 जून को घर से भाग गया था।

    स्वजन ने बताया कि विवाहिता सुभाष के साले की पत्नी है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह एक महिला व युवक के सुंदरपुर रेलवे पुल के पास मृत पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोबाइल व आधार कार्ड से दोनों की पहचान कर सूचना स्वजन को दी।