शाहाबाद में ट्रक चालक पर बेसबॉल बैट से हमला, 50 हजार की लूट; जांच में जुटी पुलिस
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक ट्रक चालक पर बेसबॉल बैट से हमला किया गया और 50 हजार रुपये की लूट हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की तलाश जा ...और पढ़ें
-1766727397043.webp)
ट्रक चालक पर हमला (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यहां शाहाबाद में दिनदहाड़े एक ट्रक ड्राइवर पर गाड़ी में आए दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद उससे कंपनी के 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। हमलावर कार में सवार होकर आए थे।
ट्रक के आगे लगा दी कार
गांव लंडी निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक एक्सप्रेस कंपनी में ट्रक ड्राइवर है। वह साहा रोड स्थित कंपनी के डिपो के लिए सामान लादकर शाहाबाद लौट रहा था। मोहड़ी के आदेश अस्पताल के सामने अचानक एक कार उसके ट्रक के आगे आकर रुक गई।
पहले गाली-गलौज, फिर लूट
कार से उतरे दो युवकों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने मोबाइल से उनकी फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की तो एक आरोपी ने बेसबॉल बैट से उसके हाथ पर वार कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर को नीचे खींच लिया और उसके सिर पर भी बैट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ट्रक ड्राइवर का कहना है कि हमलावर ट्रक से कंपनी के 50 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए और जाते समय धमकी दी कि वे वकील हैं, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो। आसपास के लोगों ने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।