Karnal Crime News: डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, फिर बातों-बातों में लाठी-डंडों के साथ चले चाकू; जानें पूरा मामला
करनाल (Karnal News) के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार रात शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा। जिसमें एक युवक की जान चली गई। हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों से मृतक के हाथ-पैर तोड़े। उसके बाद उसे चाकू घोंपकर उशकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, घरौंडा (करनाल)। मधुबन थाना क्षेत्र के गांव अमृतपुर कलां में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर एक 34 वर्षीय युवक की हत्या (Haryana Crime News) कर दी गई। लाठी-डंडों से हाथ पैर तोड़ने के साथ उस पर चाकू से वार किए गए। हत्या करने के बाद शव को कुछ दूरी पर निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया गया। जानकारी होने पर युवक के स्वजन मौके पर पहुंचे।
जहां उसका शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस गांव निवासी एक युवक पर हत्या का केस दर्ज किया है। सुरेश सैनी के बेटे की शनिवार देर रात तक परिवार व उसके रिश्तेदार डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी 34 वर्षीय रामपाल भी पहुंच गया।
मां के बाद पिता का भी सिर से उठा साया
रामपाल के चाचा जयपाल ने बताया कि रामपाल पानीपत स्थित एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी भी वहीं काम करती थी। बीमारी के चलते एक वर्ष पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। रामपाल के पास दो बच्चे हैं। जिनके सिर से मां के बाद पिता का भी साया उठ गया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में फिर अंधाधुंध फायरिंग, कंवारी के सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या; 2023 में भी हो चुका था हमला
एक युवक के खिलाफ किया हत्या का केस दर्ज
थाना प्रभारी विनोद कुमार (Karnal Police) ने बताया कि गांव अमृतपुर कलां में एक युवक की पीटकर हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।