'क्लास में Chewing Gum खाना मना है न...', टीचर ने रोका तो अभिभावकों ने तोड़ डाली नाक
करनाल के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र को च्युंइग गम खाने से रोकने पर उसके स्वजनों ने शिक्षकों पर हमला कर दिया। हमले में तीन शिक्षक घायल हो गए। इस घटना से आहत शिक्षकों ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया और वह जिला सचिवालय पहुंचे। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों को काबू कर लिया है।

जागरण संवाददाता, करनाल। करनाल के नगला रोड़ान गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र को क्लास में च्युंइग गम खाने से शिक्षक ने रोका तो स्कूल में आकर स्वजन ने शिक्षकों पर हमला कर दिया। इससे विद्यार्थियों व शिक्षकों में हड़कंप मच गया। हमले में तीन शिक्षक घायल हुए।
हमले में शिक्षक की नाक पर लगी चोट
इनमें से एक शिक्षक की नाक सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है। यह मामला 13 दिसंबर का है, लेकिन इस घटना से आहत शिक्षकों ने सोमवार को स्कूल जाने से इनकार कर दिया और वह जिला सचिवालय पहुंचे।
अधिकारियों के समझाने पर शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों को काबू कर लिया है। दूसरी ओर हमले की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल रही है। जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दो आरोपित स्कूल की कुर्सी उठाकर शिक्षकों पर हमला कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana News: सरकारी स्कूलों के बच्चे अब प्रार्थना सभा में पढ़ेंगे अखबार, जानिए क्यों जारी किए गए ये आदेश?
क्लास में च्युंइग गम खाने से रोकने के बाद हुआ विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब हमलावर फरार हो चुके थे। हमले में घायल संस्कृत के अध्यापक पवन कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में व्यस्त थे।
उन्होंने देखा कि एक छात्र च्युंइग गम खा रहा है। छात्र की हरकत को देखकर शिक्षक ने उसे डांट लगा दी। इससे छात्र तैश में आकर क्लास से उठकर स्कूल के बाहर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही स्कूल में बाइक पर सवार होकर छात्र के पिता बलवान व चाचा शेर खान पहुंचे। दोनों स्कूल में आते ही दबंगई दिखानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने शिक्षकों पर हमला करना शुरू कर दिया।
कोचिंग संचालिका से मारपीट का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
वहीं, एक दूसरे मामले में समालखा के मनाना गांव की कोचिंग संचालिका नेहा के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपित काली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को आज यानी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। मामले में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगाया जाएगा।
मालूम हो कि नेहा का समालखा के बालाजी मार्केट में कोचिंग सेंटर है। वह 13 दिसंबर की शाम छह बजे कोचिंग से घर लौट रही थी। उसके गांव के बस अड्डे पर बाइक अड़ा कर तीन युवकों ने उसकी स्कूटी रोकी। उतर कर डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिया। चेहरे और नाक पर चोट लगने से वह बेहोश हो गई। उसके नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया। पानीपत के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।