Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसों के लिए किया था संदीप का अपहरण, किडनैपर्स में से एक डकैती केस में भगौड़ा; खाकी पर भी लगा ‘अपनों’ का दाग

    Sandip Narwal Kidnapping Case करनाल में संदीप नरवाल के अपहरण के आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। हिसार के जिस हवलदार पर आरोप लगाया है उसकी भाभी ने पहले ही दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। बदमाश सुरेंद्र डकैती के एक मामले में भगोड़ा था। पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों ने रुपये के लिए ही अपहरण किया था।

    By Kapil Kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 07 Jan 2025 10:48 AM (IST)
    Hero Image
    संदीप नरवाल अपहरण केस में बड़ा खुलासा (फाइल फोटो)

    कपिल पूनिया, करनाल। गांव खेड़ीनरू के संदीप नरवाल का अपहरण करने के आरोपितों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। हिसार के हवलदार पर भी उसकी भाभी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। बदमाश सुरेंद्र डकैती के एक केस में भगोड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि रिमांड के पहले दिन की पूछताछ में बदमाशों का किसी गैंग से लिंक सामने नहीं आया है। अब सीआईए बदमाशों से हथियार उपलब्ध कराने वालों के संबंध में व अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

    पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों ने रुपये के लिए ही अपहरण किया था। अपहरण की वारदात में पुलिस के हवलदार की संलिप्तता से खाकी एक बार फिर दागदार हो गई है।

    रोडवेज डिपो में बस चालक है संदीप

    शहर से सटे गांव खेड़ीनरू से शनिवार को दिनदहाड़े कार सवार तीन बदमाशों ने संदीप का अपहरण कर लिया था। संदीप नरवाल रोडवेज डिपो में बस चालक है और अवैतनिक अवकाश पर है। पुलिस ने उसे गोहाना से छुड़ा लिया।

    सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि बदमाश सुरेंद्र सोनीपत के गांव हलालपुर का रहने वाला है। सुरेंद्र पर लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के अलग-अलग थानों में छह केस दर्ज हैं। वह लूट के मामले में भगौड़ा था। दूसरे बदमाश अक्षय के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज है।

    जबकि इस वारदात में शामिल हरियाणा पुलिस के हवलदार हिसार जिले के गांव कापड़ो निवासी नरेंद्र के खिलाफ उसकी भाभी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। वारदात में प्रयुक्त की गई ओरा कार अक्षय की है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: झोपड़ी में रहने वाले के पास मिला ऐसा सामान, पुलिस भी रह गई हैरान; हर तरफ होने लगी चर्चा

    रुपये के लिए खाकी दागदार

    करनाल पुलिस की छवि को उसके ही मुलाजिम चोट पहुंचा रहे हैं। खाकी को दागदार कर रहे हैं। बीते वर्ष के नवंबर महीने में करनाल में दुष्कर्म के तीन केस दर्ज किए गए। तीनों में ही पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी आरोपित हैं।

    अब अपहरण कर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में मधुबन में तैनात हवलदार सुरेंद्र गिरफ्तार हो चुका है। हिसार जिले के गांव कापड़ो निवासी नरेंद्र वर्ष 2014 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। युवक का अपहरण करने के बाद भागने के दौरान बदमाशों को सालवन पुलिस चौकी पर नाका लगा दिखा।

    पुलिसकर्मी तैनात थे। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों में शामिल हवलदार ने रुपये के लालच में अपनों पर ही गोली चला दी। नवंबर महीने में सीआइ-वन में तैनात एसआई सुनील श्योकंद पर शादी पूर्व दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया।

    यह भी पढ़ें- परजीत हत्याकांड: लव, अफेयर और हत्या...मां के साथ नाबालिग बेटी ने भी दिया साथ, अब तक कुल पांच गिरफ्तार