Move to Jagran APP

'रैली होनी चाहिए', रामलीला मैदान में INDIA की महारैली पर पूर्व सीएम मनोहर ने दिया बयान; अनिल विज को लेकर भी कही ये बात

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुई इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता सबकुछ जानती है। पूर्व सीएम ने बोले भाजपा के विचार और संस्कार सबसे अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे और वोट करने की अपील करेंगे। उनसे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को लेकर भी सवाल किया गया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Sun, 31 Mar 2024 07:46 PM (IST)Updated: Sun, 31 Mar 2024 07:50 PM (IST)
Haryana Politics: रामलीला मैदान में INDIA की महारैली पर पूर्व सीएम मनोहर ने दिया बयान। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, करनाल। रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की रैली पर हरियाणा (Haryana News) के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) का कहना है कि रैली होनी चाहिए हालांकि, वे (विपक्षी नेता) नहीं जानते कि जनता सब कुछ जानती है। मनोहर ने आगे कहा कि व्यक्ति डूब गया है।

loksabha election banner

भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे ईडी ने उनके (अरविंद केजरीवाल) खिलाफ सबूत मुहैया करा दिए हैं और फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से भी इनकार कर दिया है और जो भी उस शख्स के समर्थन में जाएगा, उसके पास जो कुछ बचा है, वह भी गंवा देगा।

भाजपा के विचार और संस्कार सबसे अच्छे-पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Haryana BJP) के विचार और संस्कार सबसे अच्छे हैं।

यही वजह है कि कांग्रेस (Haryana Congress) समेत अन्य राजनीतिक दलों के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जो लोग नेक नीयती के साथ जनसेवा करना चाहते हैं वो भाजपा में आ रहे हैं और वह सबका स्वागत करते हैं।

अंबाला विधायक अनिल विज नाराज नहीं-मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे और वोट की अपील करेंगे। पूर्व सीएम मनोहर लाल घरौंडा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि अंबाला (Ambala News) विधायक अनिल विज (Anil Vij) नाराज नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Anil Vij: चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों से बनाई दूरी! ये वजह आई सामने; पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ भी खोला मोर्चा

वह कई बार अनिल विज से मिल चुके हैं। सभी मिलकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा में युवाओं को रोजगार देने तथा उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया।

बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्य लोगों को मिली नौकरियां-मनोहर 

गरीब लोगों के लिए अनेकों योजनाएं शुरू कीं। सरकारी नौकरियां बिना खर्ची बिना पर्ची के योग्य लोगों को दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में हयिाणा के विकास के मुद्दों को शामिल किया जाएगा। वह लोकसभा में करनाल का प्रतिधित्व कर जन सेवा के कार्य करना चाहते हैं। कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की नीतियां बताएं और वोट के लिए अपील करें।

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का फर्ज बनता है कि इस बार 400 पार के नारे को सफल बनाएं। वोट मांगने में संकोच न करें। जनसंपर्क कर सरकार की योजनाएं बताएं।

देश मोदी जी के नेतृत्व में विकास पथ पर अग्रसर-पूर्व सीएम

लोगों को बताएं कि किस प्रकार देश मोदी जी (PM Modi) के नेतृत्व में विकास पथ पर अग्रसर है। इस दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP News) के प्रदेश सचिव रहे बलजीत टूर्ण ने भाजपा में आस्था जताई। इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिला प्रधान योगेंद्र राणा व वेदपाल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: भाजपा के सामने हार के डर से अभी तक नहीं उतार पाई अपने उम्मीदवार, सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.